खटीमा में बेबाक उत्तराखंड की खबर का फिर हुआ बड़ा असर,सहकारी विभाग की दुकानों पर अवैध कब्जे की खबर प्रमुखता से प्रसारित करने के के बाद एसडीएम खटीमा ने कड़ा एक्शन ले सहकारी विभाग की दुकानें की सील

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- बेबाक उत्तराखंड की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है। बेबाक उत्तराखंड ने अपने मंच पर खटीमा नगर में सहकारी विभाग की दुकानों पर विभागीय मिलीभगत कर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से सहकारी विभाग की दुकानों पर अवैध कब्जे व निर्माण किए जाने की खबर को 10दिसंबर को प्रमुखता के साथ प्रसारित किया था।

Advertisement

खबर का संज्ञान ले खटीमा नगर में बैंक ऑफ बड़ौदा के पीछे सरकारी विभाग की दुकानों पर हो रहे अवैध कब्जे के मामले में उपजिलाधिकारी खटीमा रविंद्र बिष्ट ने अब बड़ी कार्रवाई की है। खटीमा एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने सहकारी विभाग की दुकानों को राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंच दुकानों को सील कर दिया है। साथ ही हाईवे से लगे सहकारिता भवन के जर्जर अवस्था में होने पर उसे ध्वस्त करने की कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

Advertisement
सहकारी विभाग की दुकानों को सील कराते एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट

वही मीडिया से रूबरू होते हुए एसडीएम बिष्ट ने कहा कि खटीमा नगर में सहकारिता विभाग की दुकानों पर कुछ लोगो द्वारा अवैध कब्जे व निर्माण किए जाने के मामले में उनके द्वारा उन दुकानों को सील कर दिया गया है क्योंकि जिस भूमि पर सहकारिता विभाग की दुकानें है वह भूमि सहकारिता विभाग लीज पर दी गई थी।लेकिन उसका नवीनीकरण नही हुआ है।इसलिए वर्तमान में वह सहकारिता विभाग की भी नही है।इसलिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर बीच बाजार में स्थित जर्जर हो चुके इस भवन को ध्वस्त कराए जाने की कार्यवाही भी जल्द की जाएगी लेकिन सरकारी भूमि पर किसी भी तरह के अवैध कब्जे को नही होने दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन
सहकारी भवन में कार्यवाही को पहुंचे एसडीएम खटीमा

इसके साथ ही एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने सहकारी वो विभाग के अधिकारियों से कब्जेदार की जानकारी ले उस पर भी सहकारी विभाग द्वारा कार्यवाही करवाए जाने की बात कही है।इसके अलावा सहकारी विभाग के अधिकारियों के संज्ञान में सहकारी विभाग की दुकानों पर अवैध कब्जे का मामला आने के बाद भी इस मामले में कोई एक्शन ना लेने से विभागीय अधिकारियों के भी इस कृत्य में कब्जेदारो संग मिलीभगत होने का मामला चर्चाओं में है।साथ ही इतना बड़ा मामला मीडिया में आने के बावजूद सोसायटी के अध्यक्ष भी मुकदर्शक बने रहे।लेकिन सीएम के गृह क्षेत्र में सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे की खबर सामने आने पर एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट ने जरूर कड़ा एक्शन लेते हुए सहकारी वो विभाग की दुकानों को सील कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद

फिलहाल बेबाक उत्तराखंड जन सरोकारों की अपनी प्रतिबद्धता पर एक बार फिर खरा उतरा है वही बेबाक उत्तराखंड की खबर के प्रमुखता के साथ प्रसारित होने के बाद प्रशासन ने भी अवैध रूप से सहकारी विभाग की दुकानों पर हो रहे कब्जे पर कड़ा एक्शन लेते हुए दुकानों को सील कर सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जे करने वालो के कड़ा संदेश दिया है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *