

पीड़ित पत्रकार को ही दोषी बना एसटी एससी सहित विभिन्न धाराओं पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज करने के प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच सहित पीड़ित पत्रकार व परिवार को सुरक्षा देने की मांग

खटीमा(उधम सिंह नगर) –चंपावत जिले के टनकपुर में रविवार को अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल यादव व उनके परिजनों पर किए गए जानलेवा हमले के मामले में अन्य जनपदों के पत्रकारों में भी आक्रोश पनपने लगा है।उधम सिंह नगर जिले के खटीमा में मंगलवार को उत्तराखंड मीडिया क्लब के अध्यक्ष दीपक फुलेरा के नेतृत्व में क्लब के समस्त पत्रकारों व खटीमा के अन्य पत्रकारों ने खटीमा उप जिला अधिकारी तुषार सैनी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड को उक्त प्रकरण में कड़ी कार्यवाही व पत्रकार सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ज्ञापन प्रेषित किया।उत्तराखंड के सीएम को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से बताया गया की बीते रविवार को चंपावत जिले के टनकपुर नगर में वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल यादव तथा उनके परिजनों पर अराजक तत्वों द्वारा जानलेवा हमला किया गया।जिसकी पत्रकार समाज कड़ी निंदा करता है। इसके साथ ही सूबे के सीएम धामी जी से मांग करता है की दोषी अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने, प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने तथा पीड़ित पत्रकार व परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाय।
ज्ञापन के मुताबिक टनकपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार बाबू लाल यादव रविवार शाम घर से मीडिया कवरेज के लिए निकल रहे थे तभी घर से थोड़ी दूरी पर कुछ अराजक तत्वों ने पूर्व नियोजित तरीके से लाठी डंडों और हाॅकी से लैस होकर उन पर जानलेवा हमला कर दिया। सूचना पर बीच बचाव के लिए उनके परिजन भी मौके पर पहुंचे तो अराजक तत्वों द्वारा उन पर भी जानलेवा हमला कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। घटना के बाद पीड़ित पत्रकार द्वारा दोषी अराजक तत्वों के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी गई जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर लिया गया। वहीं आरोपियों की तरफ से भी पुलिस द्वारा पीड़ित पत्रकार के खिलाफ एससी एसटी सहित विभिन्न धाराओं में क्राॅस मुकदमा दर्ज कर आरोपी अराजक तत्वों को संरक्षण देने का काम किया गया है जिससे उनके हौसले बुलंद है।
ज्ञापन में लिखा गया है कि अराजक तत्वों द्वारा वरिष्ठ पत्रकार एवं उनके परिजनों पर हमला कर अराजकता फैलाने तथा माहौल खराब करने का काम किया गया है।उत्तराखंड मीडिया क्लब के पत्रकारों ने अराजक तत्वों से पीड़ित पत्रकार बाबूलाल तथा उनके परिजनों को खतरा बने होने पर चिंता व्यक्त की।
पत्रकार संगठन द्वारा सीएम को भेजे ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मामले में उच्च स्तरीय जांच कर दोषी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए तथा पीड़ित पत्रकार व परिजनों को सुरक्षा प्रदान किया जाए।
इस दौरान उत्तराखंड मीडिया क्लब के अध्यक्ष दीपक फुलेरा, महासचिव गोरख नाथ, संरक्षक हीराचंद राजपूत, उपाध्यक्ष मुस्तकीम मालिक, सूरज गुसाईं, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश मौर्या, स्वतंत्र प्रकाश आजाद, इश्तियाक अंसारी, केदार सोनकर, नवीन जोशी, हरेंद्र प्रसाद, गगन सिंह, शंकर पलियाल, सुनील सैनी, उत्तम कुमार, एसके राय तथा अरविंद कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
