उत्तराखण्ड कार्मिक एकता मंच की एकता यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत शहीद स्मारक खटीमा से हुई


खटीमा(उधम सिंह नगर) – उत्तराखंड कार्मिक एकता मंच द्वारा विकास में बाधक हड़तालों के प्रति जवाबदेही को लेकर निकाली गई एकता यात्रा के द्वितीय चरण के कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को उत्तराखण्ड आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए शहीद गोपीचंद के पुत्र नरेश चंद्र ने किया । शुभारंभ से पूर्व शहीद स्थल पर हुई सभा में शहीदों के सपने के रूप में आवाज दो हम एक हैं के नारे को धरातल पर साकार करने का संकल्प लिया गया ।

शहीद स्मारक खटीमा से शुरू हुई एकता यात्रा खटीमा से रवाना हो आज हल्द्वानी तक पहुँचेगी।रात्रि विश्राम हल्द्वानी में करने के बाद यात्रा कल चम्पावत पहुंचेगी ।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 10बजे एकता मंच से जुड़े दर्जनों कार्मिक यहां भोलेश्वर महादेव शिव मन्दिर खटीमा पहुंचे और वहां पूजा अर्चना के बाद एकता का शंखनाद करते हुए गंगोत्री के जल कलश के साथ शहीद स्थल खटीमा पर पहुंचे । वहां हुई सभा को सम्बोधित करते हुए एकता मंच के अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डे ने उत्तराखंड के साथ लगे हड़ताली प्रदेश के तमगे को हटाने के लिए सबसे आगे आने की अपील की ।

उन्होंने हड़ताल के कारणों की समीक्षा करते हुए जवाबदेही तय किए जाने की पुरजोर मांग की । मत्स्य निरीक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र कुमार और रूद्रपुर से आये वरिष्ठ कर्मचारी नेता मोहन राठौर ने कहा कि एकता मंच द्वारा राज्य के समूचे कार्मिक संघों के शीर्ष स्तर पर महासंघ बनाने हेतु की जा रही पहल समूचे कार्मिक समुदाय की भावनाओं से जुड़ी है।
सभा का संचालन उधम सिंह नगर जिले के मुख्य संयोजक नीतिश टण्डन ने किया ।इस अवसर पर कीर्तिबल्लभ गहतोड़ी, प्रेमबल्लभ जोशी, दर्शन सिंह नेगी , अतुल कुमार, सुखदेव राणा, ललित मोहन तिवारी, पुष्कर डसीला,सुरेश राणा आदि मौजूद रहे।
