देखिए पहाड़ो का लाइव भूस्खलन,कर्णप्रयाग में किस तरह भरभराकर गिर रहे पहाड़ो से जमीदोज हुई सड़क

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

कर्णप्रयाग(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड की सड़कों पर चल रहे ऑल वेदर सड़को के कार्य के दौरान पहाड़ो के दरकने का क्रम लगातार सामने आ रहा है।जहां पहाड़ो कुमाऊं व गढ़वाल में केंद्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ऑल वेदर रोडो का कार्य पिछले लंबे समय से चल रहा है।वही पहाड़ो की चल रही कटिंग से पूरे के पूरे पहाड़ दरककर सड़क पर लगातार गिर रहे है।जिससे घण्टो या कई कई दिन तक भी हाइवे जाम हो रहे है।

ऐसा ही एक भूस्खलन की घटना का वीडियो सामने आया है गढ़वाल के ऋषिकेश बद्रीनाथ नेशनल हाइवे पर कर्णप्रयाग इलाके में जंहा पर ऑल वेदर रोड का कार्य चल रहा है।अचानक से पहाड़ का एक हिस्सा दरक कर पूरा का पूरा रोड पर आ गिरा।जिससे मौके की पूरी सड़क जमीदोज हो गई है।साथ ही हाइवे इस भूस्खलन के चलते फिलहाल बंद हो गया है।जिसे अब खोलने के प्रयास किये जा रहे है।वही पहाड़ पर हुए भू स्खलन की घटना को मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया गया है।अलग अलग एंगल से कवर हुआ यह भूस्खलन का लाइव वीडियो आप भी देखिए सिर्फ बेबाक उत्तराखण्ड के यू ट्यूब चेनल पर।


वीडियो को देख चैनल को लाइक व सब्सक्राइब करना ना भूले।क्योंकि हम आपके लिए लाते रहेंगे ऐसे ही अजब गजब वीडियो,सिर्फ बेबाक उत्तराखण्ड के इसी डिजिटल प्लेफॉर्म पर।

यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान
भूस्खलन नेशनल हाइवे कर्णप्रयाग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page