खटीमा(उधम सिंह नगर)-उधम सिंह नगर जिले के खटीमा की सड़कों पर इन दिनों सांड का आतंक छाया हुआ है। सांड जहां राह चलते लोगो पर अचानक से हमला कर रहा है।वही सांड के अचानक हमले से कई राह चलते लोग घायल हो चुके है।
ऐसे ही मेलाघाट रोड पर आज सांड ने एक सड़क पर जा रहे स्कूटी सवार युवक पर अचानक से हमला कर दिया।सांड का यह हमला स्थानीय लोगो ने मोबाइल के माध्यम से सूट भी कर लिया।कि किस तरह सड़क किनारे टहल रहा सांड अचानक सड़क पर जा रहे स्कूटी सवार पर हमला कर उसे हवा में उड़ा दिया। सांड के अचानक हमले से जहां स्कूटी सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा।लेकिन मौके पर मौजूद स्थानीय लोगो ने सांड के दोबारा हमले से पहले सड़क पर गिरे स्कूटी सवार को बचा लिया।स्थानीय लोगो ने हमलावर हो रहे सांड को हल्ला कर व लाठी डंडों की मदद से दूर भगाया।
वही नगर में घूम रहा जानलेवा हमला करने वाले सांड के बारे में नगर पालिका खटीमा ईओ धर्मानंद शर्मा का कहना है कि उन्हें भी सांड द्वारा लोगो पर हमला करने की सूचना मिली थी उन्होंने नगर पालिका स्टॉप के साथ मौके पर जाकर स्थानीय लोगो की मदद से सांड को जहां रस्सी से बांध डॉक्टरों से उसका इलाज कराया है।वही उसे नगर पालिका कर्मियों की मदद से नगर से दूर जंगल मे छुड़वा दिया गया है।






