खटीमा(उधम सिंह नगर)- लायंस क्लब सेवा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अमाउँ स्थित निजी होटल सभागार में संपन्न हुआ। लखनऊ से आए मंडलाधीश लायन बी एन चौधरी ने चार्टर प्रेसिडेंट जितेंद्र परुथी और उनकी टीम को चार्टर दिया। लायन डा आर सी मिश्रा ने बोर्ड पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई।
जितेंद्र परुथी ने अध्यक्ष, डा उमेश कुमार सुनदास ने सचिव और मनोज कन्याल ने कोषाध्यक्ष पद की शपथ ली।पुष्पा धपोला,हरबिंदर कौर और अमन अरोड़ा उपाध्यक्ष बने।इंदर नाथ गोस्वामी उप सचिव, सुमित गुंबर टेल ट्विस्टर और नीरज रस्तोगी टेमर बनाए गए।मनोज वाधवा एलसीआईएफ के चेयरमैन बने तो दिनेश सुनेजा मेंबर ग्रोथ कमेटी के चेयरमैन बनाए गए।
इसके अलावा रूमाना नकवी,अरविंद कुमार,बॉबी राठौर,अनुज अग्रवाल,कमल असवाल और उदय प्रताप सिंह ने डायरेक्टर पद की शपथ ली।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर बीएन चौधरी ने नई टीम को बधाई देते हुए सभी को सुंदर सेवा कार्य करने की सीख दी और इंटरनेशनल द्वारा चलाई जा रही ई वेस्ट मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए साधुवाद भी दिया। क्लब सचिव डा उमेश ने अभी तक क्लब द्वारा किए गए सेवा कार्य गिनाए। अध्यक्ष जितेंद्र पारुथी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर राजेंद्र सिंह मिताड़ी, डी बी चंद, डा दीपक मारवाह, डा गरिमा मारवाह,के डी गहतोड़ी,केसर पारुथी, डा सीमा सुनदास, रंदीप पोखरिया,धीरेंद्र भट्ट, एन एस गिल,राजू जोशी,विजेता पांडे,दलवीर सोहल,डिंपल चौहान,हरप्रीत गंभीर, नवीन अग्रवाल,जसप्रीत कौर,कुलविंदर सिंह,कविता असवाल,ज्योति बिष्ट,दिया राठौर, डा एम सैय्यद,प्रेमा भट्ट,कमल बिष्ट,आराधना रस्तोगी, एड राकेश बिष्ट,अपर्णा सिंह,सचिन अग्रवाल,प्रदीप शर्मा आदि ने भी शपथ ली।
कार्यक्रम में हयात बुंगला दर्पण अग्रवाल,अमन अग्रवाल मारवाड़ी,प्रभा ज्याला,हरीश तिवारी,नरेंद्र आर्या आदि मौजूद रहे।क्लब पदाधिकारियों ने लखनऊ से आई टीम के हवाले लगभग 300 किलो ई वेस्ट किया।जिसमें सी पी यू,कंप्यूटर,पुराने मोबाइल, की बोर्ड, माउस,चार्जर,मोटर की मशीन, सी एफ एल बल्ब आदि शामिल थे। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन बी एन चौधरी ने बताया कि ये सभी ई वेस्ट रीसाइक्लिंग के लिए ई हिंदुस्तान कंपनी को भेजा जायेगा जिससे हमारी धरा और हम सब पृथ्वी वासी सुरक्षित रहे।
इस मौके कर कुछ विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त गंगा जोशी को उनके द्वारा कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों के लिए और आरुष बड़वाल को प्रदेश स्तर पर शूटिंग में गोल्ड मेडल लाने के लिए मंच पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार पेंटिंग की दुनिया के उभरते हुए नाम रुचि चौहान को 3 डी पेंटिंग ,प्रियंका बुंगला को गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लेकर क्षेत्र का मान बढ़ाने पर सम्मानित किया गया। रक्षा मंत्री के हाथों सम्मानित नोजगे की होनहार छात्रा समृद्धि अग्रवाल को उनके द्वारा वीरगाथा प्रोजेक्ट बनाने पर सम्मान दिया गया।