हल्द्वानी के वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा बने सीएम तीरथ सिंह रावत के मीडिया सलाहकार,सीएम कार्यालय से आदेश हुए जारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- नैनीताल जिले के हल्द्वानी निवासी वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का मीडिया सलाहकार नियुक्त किया गया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से दिनेश मानसेरा को मीडिया सलाहकार बनाये जाने के आदेश जारी हो चुके हैं।

दिनेश मानसेरा प्रदेश की जहां वरिष्ठ पत्रकार हैं वही दो दशकों से भी अधिक समय से वह पत्रकारिता के फील्ड में सक्रिय हैं। देश के प्रतिष्ठित न्यूज़ चैनल एनडीटीवी के पत्रकार के रूप में मानसेरा ने प्रदेश में अलग पहचान बनाई है।मानसेरा जनमुद्दों पर खबर बनाने के लिए जाने जाते है।

सीएम कार्यालय से जारी आदेश में साफ लिखा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय में मीडिया सलाहकार के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से फरवरी 2022 तक के लिए बशर्ते कि उक्त पद इसके पूर्व बिना किसी सूचना के समाप्त ना कर दिया जाए तक सृजित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की जाती है। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में एक अस्थाई नहीं संभागीय मीडिया सलाहकार के पद पर दिनेश मानसेरा को टर्मिनस के आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से बनाया गया है राज्यपाल ने इसमें स्वीकृति प्रदान की है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page