वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी ने की सीएम धामी से अपील,राज्य आंदोलनकारी शहीदों के कातिलों को न्यायालय से सजा दिलवाए सरकार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के वरिष्ट राज्य आंदोलकारी व चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के कातिलों को सजा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि 1 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में सात राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी। जिसके फलस्वरूप ही हम सभी को उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि इन 28 सालों में खटीमा गोलीकांड के शहीदों के असल हत्यारों कि न्यायालय में हुई कमजोर पैरवी के चलते उन्हें आज तक सजा नहीं मिल पाई है। इसलिए वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि राज्य आंदोलन शहीदों को न्याय दिलाने हेतु व राज्य आंदोलनकारियों के हत्यारों को सजा मिल सके इसके लिए न्यायालय में सरकार हत्यारों को सजा दिलाए जाने की लड़ाई लड़े।

इसके साथ ही उन्होंने राज्य आंदोलनकारी हित में एक सक्षयम परिषद का सरकार द्वारा गठन किए जाने की भी मांग की है।साथ ही सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के हित में पूर्व में जो भी घोषणाएं हुई है उनके तत्काल प्रभाव से जीओ जारी किए जाए।ताकि उन घोषणाओं का राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: चैतोला मेले में हजारों लोग चोमू देवता की भव्य शोभायात्रा के बने साक्षी,दो बजे मडगांव से शुरू हुई शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह स्थानीय लोगो ने किया भव्य स्वागत

राज्य आंदोलनकारी जोशी ने धामी सरकार को जहां राज्य आंदोलनकारी हित में संवेदनशील बताया है। वहीं उन्होंने कहा है क्यों नहीं विश्वास है की खटीमा गोलीकांड की शहीदों को खटीमा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर जरूर राजन अधिकारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles