वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी भगवान जोशी ने की सीएम धामी से अपील,राज्य आंदोलनकारी शहीदों के कातिलों को न्यायालय से सजा दिलवाए सरकार

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – खटीमा के वरिष्ट राज्य आंदोलकारी व चिन्हित उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी समिति के प्रदेश महामंत्री भगवान जोशी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए राज्य आंदोलनकारियों के कातिलों को सजा दिलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि 1 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा गोलीकांड में सात राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी थी। जिसके फलस्वरूप ही हम सभी को उत्तराखंड राज्य की प्राप्ति हो पाई।

Advertisement
Advertisement

लेकिन बड़ा दुर्भाग्य है कि इन 28 सालों में खटीमा गोलीकांड के शहीदों के असल हत्यारों कि न्यायालय में हुई कमजोर पैरवी के चलते उन्हें आज तक सजा नहीं मिल पाई है। इसलिए वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग करते हैं कि राज्य आंदोलन शहीदों को न्याय दिलाने हेतु व राज्य आंदोलनकारियों के हत्यारों को सजा मिल सके इसके लिए न्यायालय में सरकार हत्यारों को सजा दिलाए जाने की लड़ाई लड़े।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्णागिरी मेला क्षेत्र एक बार फिर हुआ सड़क हादसा, पूर्णागिरी मार्ग में चिलियागोल के नजदीक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से 10 वर्षीय बालक की हुई दर्दनाक मौत,पिछले दो दिनों में सड़क दुर्घटना में 6ने गंवाई अपनी जान

इसके साथ ही उन्होंने राज्य आंदोलनकारी हित में एक सक्षयम परिषद का सरकार द्वारा गठन किए जाने की भी मांग की है।साथ ही सरकार द्वारा राज्य आंदोलनकारियों के हित में पूर्व में जो भी घोषणाएं हुई है उनके तत्काल प्रभाव से जीओ जारी किए जाए।ताकि उन घोषणाओं का राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया

राज्य आंदोलनकारी जोशी ने धामी सरकार को जहां राज्य आंदोलनकारी हित में संवेदनशील बताया है। वहीं उन्होंने कहा है क्यों नहीं विश्वास है की खटीमा गोलीकांड की शहीदों को खटीमा में श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस अवसर पर जरूर राजन अधिकारियों की मांगों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें जल्द अमलीजामा पहनाने का काम करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *