शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला को देहरादून में यू सर्क सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड द्वारा प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2022 से नवाजा गया

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखंड)- अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज खटीमा के शैलेश मटियानी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं एनसीसी अधिकारी नरेंद्र सिंह रौतेला को देहरादून में यू सर्क सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग उत्तराखंड सरकार के द्वारा शिक्षा मंत्री उत्तराखंड डॉक्टर धन सिंह रावत व देहरादून महानगर के महापौर सुनील उनियाल गामा द्वारा प्रथम उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान 2022 प्रदान किया गया।

शिक्षक रौतेला के द्वारा विज्ञान शिक्षा व पर्यावरण के लिए किए जा रहे सराहनीय कार्यों के लिए ये सम्मान दिया गया। युसर्क द्वारा सम्मान स्वरूप ₹11000 की धनराशि स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया की बहुत जल्दी उत्तराखंड की शिक्षा में बदलाव नजर आएगा अच्छे काम करने वाले शिक्षक सम्मानित किए जाएंगे अवसर पर उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ अनीता रावत vc उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर ओ पी एस नेगी पर्यावरणविद सच्चिदानंद भारती, उद्योगपति राकेश ओबरॉय प्रोफेसर के डी पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में बड़े बकाएदारों पर एसडीएम आकाश जोशी ने कसा शिकंजा, ककराली गेट निवासी बकायेदार के कुर्कीशुदा आठ वाहनों को कब्जे में लेने के एसडीएम ने पुलिस एवं परिवहन विभाग को जारी किए आदेश

हम आपको बता दे की शिक्षक नरेंद्र सिंह रौतेला जहां खटीमा के अटल उत्कृष्ट थारू राजकीय इंटर कॉलेज में एनसीसी अधिकारी के रूप में कार्यरत है वही उन्हे शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हेतु वर्ष 2008 में भी प्रथम शैलेश मटियानी शैक्षिक सम्मान से उत्तराखण्ड सरकार नवाज चुकी हैं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: राज्य स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में लगातार 11 वें वर्ष ऐतिहासिक जीत के साथ डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी ने देवभूमि में लहराया अपना परचम,डायनेस्टी के बेहतरीन प्रदर्शन के बूते उधम सिंह नगर जिले को भी वैजयंती पुरस्कार से नवाजा गया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page