शारदा वन रेंज ने वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के तहत टनकपुर के ककराली गेट में किया आयोजन, वन जीव संरक्षण थीम पर आधारित स्कूली बच्चे के मध्य पेंटिंग सहित अन्य प्रतियोगिता की आयोजित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- हल्द्वानी डिविजन के टनकपुर शारदा रेंज द्वारा वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर शारदा वन क्षेत्र के ककराली स्थित नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य के रिसैप्सन सैन्टर में “सह- अस्तित्व के माध्यम से वन्यजीव संरक्षण” थीम पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सामाजिक संगठनों के अलावा तमाम गणमान्य लोगो ने कार्यक्रम में शिरकत की।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत व पूर्व चेयरमैन टनकपुर हर्षवर्धन सिंह रावत के मुख्य आतिथ्य व वन क्षेत्राधिकारी पूरन चंद्र जोशी के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने वन्य जीवों के संरक्षण एवं पारिस्थितिकीय तन्त्र में वन्य जीवों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण का आह्वान किया।

वन क्षेत्राधिकारी शारदा पूरन चंद्र जोशी ने बताया टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत 13 राजकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। पहले दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रावत, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मानंद पांडे, वन क्षेत्राधिकारी बूम गुलजार हुसैन, पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी, उपाध्यक्ष शम्मी कोहली, क्षेत्र पंचायत सदस्य हरिओम सेठी, भाजपा जिला महामंत्री पूरन मेहरा, नेचर गाइड सौरभ कलखुडिया, जीबी पंत वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष नवीन पन्त के अलावा
शीला जोहर, विमला खडायत, संदीप कुमार, आकाक्षा राय, एकता अग्रवाल, ललिता जोशी, नेहा नेगी, केसर बिष्ट, अलका सिंह, रूचि पाण्डे, नन्द किशोर, स्वास्तिक भट्ट, देव सिंह के अलावा शारदा वन क्षेत्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page