खटीमा में तेज रफ्तार अनियंत्रित जीप चकरपुर चौकी के पास खेत में पलटी,आठ से दस नेपाली नागरिक हुए घायल,गंभीर अवस्था में घायल चार हायर सेंटर रेफर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
उप जिला चिकित्सालय खटीमा में सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज करते चिकित्सक

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के चकरपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बनबसा की तरफ से आ रही एक मैक्स जीप अचानक अनियंत्रित होकर चकरपुर पुलिस चौकी के पास खेत में पलट गई। जीप की गति इतनी तेज थी की दुर्घटनाग्रस्त होने समय जीप सड़क किनारे तीन पलटी खाकर खेत में उलटी हो गई। इस दुर्घटना में नेपाल से आ रहे 8 से 10 नेपाली नागरिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद खेत मे पलटी जीप से घायलों को चकरपुर पुलिस चौकी पुलिस जवानों व स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल कर 108 व अन्य वाहनों की मदद से इलाज हेतु खटीमा के उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़ के जंगलों की हरियाली के बीच से निकल रही आग की लपटों ने वन विभाग की चिंता बड़ाई,वनाग्नी से वनों को बचाने के लिए चौतरफा प्रयास की है जरूरत

सड़क दुर्घटना में तीन नेपाली महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दे हायर सेंटर भेज दिया है।इस दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया है।दुर्घटना ग्रस्त जीप में दस से बारह लोग बताए जा रहे है जो की बनबसा नेपाल से खटीमा की तरफ जा रहे थे।लेकिन चकरपुर के पास तेज रफ्तार जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।दुर्घटना के वक्त जीप की गति काफी तेज बताई जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त जीप में दो मासूम बच्चे भी सवार थे जिन्हे मामूली चोट आई है।

जीप दुर्घटना में घायल होने वालो में नेपाल निवासी
राधा दयाल पत्नी जीत दयाल, उम्र 40निवासी सुखासाल नेपाल,
चंद्रा पत्नी खेमबहादुर उम्र 35 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
लक्ष्मी पत्नी बलदेव उम्र 50 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
शानू पत्नी तीरथ उम्र 23 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
हेमा ओझा पत्नी रमेश उम्र 29 निवासी कंचनपुर नेपाल,
दीपक ओझा पुत्र रघुनाथ उम्र 38 निवासी गड्ढा चौकी नेपाल,
शापरा पुत्री तीरथ उम्र 4वर्ष निवासी धनगढ़ी नेपाल,
बलदेव पुत्र जय भान उम्र 63 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
जीत दयाल पुत्र शेरी दयाल उम्र 40 निवासी सूखा साल नेपाल।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में संपन्न हुई एडिशनल डायरेक्टर जनरल उत्तराखंड डायरेक्टेड मेजर जनरल अतुल रावत की बैठक में अपनी यूनिट का एनसीसी अधिकारी फर्स्ट ऑफिसर नरेंद्र सिंह रौतेला ने किया प्रतिनिधित्व

वही उप जिला चिकित्सालय खटीमा की चिकित्सक नेहा मेहर का कहना है की फिलहाल गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।जबकि अन्य घायलों का खटीमा उप जिला चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है।दुर्घटना ग्रस्त जीप में दस से बाहर लोग सवार बताए गए है।फिलहाल पुलिस द्वारा फरार जीप चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles