खटीमा में तेज रफ्तार अनियंत्रित जीप चकरपुर चौकी के पास खेत में पलटी,आठ से दस नेपाली नागरिक हुए घायल,गंभीर अवस्था में घायल चार हायर सेंटर रेफर

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
उप जिला चिकित्सालय खटीमा में सड़क दुर्घटना में घायलों का इलाज करते चिकित्सक

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा के चकरपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बनबसा की तरफ से आ रही एक मैक्स जीप अचानक अनियंत्रित होकर चकरपुर पुलिस चौकी के पास खेत में पलट गई। जीप की गति इतनी तेज थी की दुर्घटनाग्रस्त होने समय जीप सड़क किनारे तीन पलटी खाकर खेत में उलटी हो गई। इस दुर्घटना में नेपाल से आ रहे 8 से 10 नेपाली नागरिक घायल हो गए। दुर्घटना के बाद खेत मे पलटी जीप से घायलों को चकरपुर पुलिस चौकी पुलिस जवानों व स्थानीय लोगो ने बाहर निकाल कर 108 व अन्य वाहनों की मदद से इलाज हेतु खटीमा के उप जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Advertisement
Advertisement

सड़क दुर्घटना में तीन नेपाली महिला व एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसे इलाज हेतु चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार दे हायर सेंटर भेज दिया है।इस दुर्घटना के बाद जीप चालक मौके से फरार हो गया है।दुर्घटना ग्रस्त जीप में दस से बारह लोग बताए जा रहे है जो की बनबसा नेपाल से खटीमा की तरफ जा रहे थे।लेकिन चकरपुर के पास तेज रफ्तार जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।दुर्घटना के वक्त जीप की गति काफी तेज बताई जा रही है।दुर्घटनाग्रस्त जीप में दो मासूम बच्चे भी सवार थे जिन्हे मामूली चोट आई है।

Advertisement

जीप दुर्घटना में घायल होने वालो में नेपाल निवासी
राधा दयाल पत्नी जीत दयाल, उम्र 40निवासी सुखासाल नेपाल,
चंद्रा पत्नी खेमबहादुर उम्र 35 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
लक्ष्मी पत्नी बलदेव उम्र 50 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
शानू पत्नी तीरथ उम्र 23 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
हेमा ओझा पत्नी रमेश उम्र 29 निवासी कंचनपुर नेपाल,
दीपक ओझा पुत्र रघुनाथ उम्र 38 निवासी गड्ढा चौकी नेपाल,
शापरा पुत्री तीरथ उम्र 4वर्ष निवासी धनगढ़ी नेपाल,
बलदेव पुत्र जय भान उम्र 63 निवासी धनगढ़ी नेपाल,
जीत दयाल पुत्र शेरी दयाल उम्र 40 निवासी सूखा साल नेपाल।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

वही उप जिला चिकित्सालय खटीमा की चिकित्सक नेहा मेहर का कहना है की फिलहाल गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।जबकि अन्य घायलों का खटीमा उप जिला चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा है।दुर्घटना ग्रस्त जीप में दस से बाहर लोग सवार बताए गए है।फिलहाल पुलिस द्वारा फरार जीप चालक की जानकारी जुटाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने गुरूकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय हरिद्वार के 113 वें दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग,प्रदेश वासियों को दी नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *