पौराणिक वनखंडी महादेव मंदिर चकरपुर में शिवरात्रि मेला आयोजन को पुलिस व मंदिर कमेटी की हुई बैठक,मेला सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर हुई चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 11 मार्च को शिवरात्रि के अवसर पर खटीमा के चकरपुर इलाके में पौराणिक बनखंडी महादेव में लगने वाले शिवरात्रि मेले को लेकर आज पुलिस प्रशासन व मंदिर कमेटी की बीच बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में शिवरात्रि मेला आयोजन को लेकर पुलिस व मेला कमेटी में विस्तृत चर्चा हुई।

Advertisement
शिवरात्रि मेला आयोजन को पुलिस व मन्दिर कमेटी में बैठक

इस अवसर पर जहां पुलिस प्रशासन द्वारा मंदिर कमेटी को मेले के दौरान सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया गया तो वही मंदिर कमेटी ने भी पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस वर्ष भी मेला आयोजन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बात कही। शिवरात्रि मेले के 10 दिवसीय आयोजन में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मेला आयोजन में भीड़ नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल शौचालय आदि विषयों पर मंदिर व पुलिस प्रशासन में व्यवस्थाओं को सही तरीके से किए जाने पर चर्चा हुई।

Advertisement

वही चकरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज धीरज वर्मा ने जहां मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किये जाने व मंदिर कमेटी के सहयोग से शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराए जाने की बात कही। तो वही मंदिर कमेटी अध्यक्ष गोपाल बिष्ट ने कहा कि मेले के दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों व मेलार्थियों को मेला कमेटी द्वारा पेयजल, शौचालय सुरक्षा सहित सभी व्यवस्थाएं पुलिस प्रशासन से तालमेल कर देने के लिए वनखण्डी महादेव मंदिर कमेटी पूरी तरह तैयार है। कोविड-19 संक्रमन के बाद इस वर्ष लगने वाले शिवरात्रि मेले में मंदिर कमेटी मेले के दौरान सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर मेले को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारी कर चुकी है।
वही बैठक में एड हरीश ढोडीयाल,सुधीर वर्मा,पंकज मेहता,मनोहर बिष्ट,पुष्कर दिगारी, किशन चंद,जीवन पोखरिया आदि दजनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *