दुखद घटना: खटीमा के किलपुरा वन रेंज में जंगल गए व्यक्ति को हाथी ने पटक पटक कर मारा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- सीमांत खटीमा के किलपुरा वन रेंज में मानव वन्य जीव संघर्ष में एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया हैं। खटीमा की किलपुरा वन रेंज में घास लेने गए एक 55 वर्षीय व्यक्ति को जंगल में हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर खटीमा पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के वरिष्ट साहित्यकार डॉ राज सक्सेना की पुस्तक मृगमरीचिका का हुआ लोकार्पण, लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर खटीमा के कवियों की बही काव्य रसधार

पूरे मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा स्थित किलपुरा वन रेंज में जंगल घास लेने गए चट्टिया फार्म निवासी पच्चपन वर्षीय उम्मेद सिंह की रविवार को मानव वन्य जीव संघर्ष में दर्दनाक मौत हो गयी। वन विभाग और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक उम्मेद सिंह की लाश को कब्जे में लेकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया है।

Advertisement

वही किलपुरा वन क्षेत्राधिकारी जीवन चंद्र उप्रेती ने मीडिया को बताया कि रविवार को सुबह उन्हें सूचना मिली कि पश्चिमी किलपुरा के जंगलों में हाथी ने एक व्यक्ति को मार डाला है। तत्काल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वही मृतक की पहचान 55 वर्षीय चट्टिया फार्म निवासी उम्मेद सिंह के रूप में हुई है। पुलिस और मृतक के परिजनों को वन विभाग द्वारा सूचित किया गया। और पुलिस की मदद से वन विभाग द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए खटीमा पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है, और मृतक के शव का पोस्टमार्टम चल रहा है।जबकि वन विभाग द्वारा चार लाख की सहायता राशि मृतक के परिजनों को दी जाएगी।गौरतलब हैं की पूर्व में भी मानव वन्य जीव संघर्ष में कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।वही वन विभाग द्वारा भी स्थानीय ग्रामीणों को वनों में ना जाने की सलाह दी गई है। ताकि मानव वन्य जीव संघर्ष से बचा जा सके।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *