दुखद घटना: उत्तर प्रदेश की मेरठ में डाक कावड़ आई हाई टेंशन लाइन की चपेट में,6 कावंडियो की मौत,10 कावड़िए हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मेरठ(उत्तर प्रदेश)- उत्तर प्रदेश के मेरठ में श्रावण मास के इस पवित्र महीने में दुखद घटना सामने आई है। हाई टेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि 10कावड़िए इस घटना में घायल हो गए है जिनका इलाज चल रहा है।

यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ सामने आया है जहां शनिवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 कांवड़ियों की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई है. वहीं 10 से ज्यादा कांवड़िए घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.।

हादसे से आक्रोशित कांवड़ियों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया है. वे बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का भी आरोप लगा रहे हैं.यह हादसा मेरठ के थाना भावनपुर क्षेत्र के राली चौहान इलाके में हुआ. यहां हरिद्वार से जल लेकर बड़ी डीजे कावड़ मेरठ पहुंचा था. गांव में दाखिल होने से पहले हाई टेंशन लाइन बंद करने के लिए बिजली विभाग से कहा भी गया था. लेकिन हाई टेंशन लाइन चालू रही और डीजे कावड़ हाईटेंशन लाइन से टकरा गया।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

डीजे कावड़ के हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बड़ा हादसा हुआ है. मौके पर 6 कांवड़ियों की झुलस कर मौत हो गई. वहीं 10 से ज्यादा कावड़िए घायल हो गए. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है. मौके पर मौजूद कावड़ियों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: हाथों में बेड़ियां और पैरों में जंजीर बांधकर कांग्रेसियों ने किया ट्रंप और मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,भारत के गौरवशाली इतिहास को शर्मसार करने वाली घटना- बॉबी राठौर

वही लापरवाह विद्युत अधिकारियों पर भी एक्शन का आश्वासन दिया गया है. फिलहाल घायलों को उपचार जारी है पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा: सशस्त्र सीमा बल ने पशु तस्करी रोकने में हासिल की बड़ी सफलता, गड़ीगोठ चेकपोस्ट पर विशेष अभियान के तहत कार्यवाही,पशु तस्करी का प्रयास विफल
Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles