दुखद खबर: पहाड़ी से कार पर गिरा बोल्डर,नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत,तीन अन्य कार सवार हुए घायल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टिहरी(उत्तराखंड)- उत्तराखण्ड में लगातार दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है।बारिश के कारण कई जगह रास्ते ब्लॉक होने की खबरे है तो कही पहाड़ दरकने तो कही वाहनों पर बोल्डर गिरने का मामला प्रकाश में आया है।ताजे मामले में पहाड़ी से कार पर बोल्डर(पत्थर)गिरने से नव निर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत का मामला सामने आया है। जबकि इस हादसे में तीन अन्य कार सवार लोग घायल हो गये है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के ग्राम बडिंया में गुलदार दिखाई देने से दहशत का माहौल,खेत में काम कर रही महिला अचानक गुलदार के आने से बाल बाल बची,ग्रामीणों की सूचना पर खटीमा वन रेंज कर्मियों ने मौके पर गुलदार को ट्रेस करने के प्रयास किए शुरू

यह हादसा टिहरी जिले के अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर गरखेत के निकट की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह टटोर गाँव के नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह पुत्र पंचराम उम्र 50 वर्ष अपने तीन साथियों के साथ टाटा इंडिगो कार संख्या UK07 DK 1953 में सवार होकर ग्राम टटोर से थत्यूड़ ब्लॉक मुख्यालय में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने आ रहे थे कि गरखेत से एक किलोमीटर की दूरी पर पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर कार के ऊपर आ गिरा।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार: जन भावनाओं के अनुरूप नाम परिवर्तन करने पर हरिद्वार के जनमानस ने किया मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त,विकास के साथ विरासत का संरक्षण हमारी प्राथमिकता - सीएम धामी

पत्थर के कार पर गिरने से आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षति ग्रस्त हो गया।कार में बैठे नव निर्वाचित प्रधान प्रताप सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार में सवार तीन अन्य लोग प्रधान मरोड़,नीतू पिता सुंदरु उम्र 19 वर्ष,पुष्पा पति सुंदरू 40 वर्ष,कार चालक अर्जुन सिंह पिता गुलाब 40 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलो को एम्बुलेंस 108 से निकट चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया।जबकि शव का पंचनामा कर पुलिस पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई।नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की मौत से इलाके में शौक की लहर छाई है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: पहले ही प्रयास में केनरा बैंक में बनी प्रोबिशनरी ऑफिसर कुटरी/नदन्ना निवासी योगिता फुलेरा,मात्र बाइस साल में पाई उपलब्धि,
Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles