दुखद खबर: बनबसा की हुड्डी नदी में डूबने से दो बच्चो की मौत,त्योहार के दिन बनबसा क्षेत्र में छाई शोक की लहर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- होली पर्व के अवसर पर उत्तराखंड के सीमांत बनबसा नगर से बेहद ही दुखद खबर सामने आई है। चंपावत जिले के बनबसा के चंदनी ग्राम सभा में हुड्डी नदी में नहाते वक्त 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई है। दोनों ही बच्चे अपने घरों से होली पर्व के अवसर पर अपने घर के पास ही बह रही हड्डी नदी में नहाने को गए थे जहां पर यह दुखद घटना सामने आई है।दोनों बच्चों की त्योहार के दिन मौत की सूचना से बनबसा क्षेत्र में शोक की लहर है।

वियोम चंद सोराड़ी की फाइल फोटो

इस पूरे दुखद घटनाक्रम के अनुसार बनबसा के चंदनी हुड्ढी नदी में होली त्यौहार के अवसर पर भजनपुर बनबसा निवासी वियोम चंद सोराड़ी उम्र 16 वर्ष पुत्र त्रिलोक चंद सोराड़ी व रितेह बटोला उम्र 17वर्ष पुत्र महेंद्र बटोला नियर बैंक ऑफ बड़ौदा बनबसा होली त्योहार पर चंदनी ग्राम सभा के किनारे बहने वाली हुड्डी नदी में नहाने गए थे। नहाने के दौरान अचानक रितेह बडोला के गहरे पानी मे डूबने की वजह से उसे बचाने को वियोम सोराडी भी गहरे पानी में उतर गया।लेकिन पानी अधिक गहरा होने की वजह से दोनो ही बच्चे पानी में डूबने लगे।दोनो को डूबता देख उनके एक अन्य साथ ने गांव की तरह दौड़ लगा चिल्लाना शुरू किया।लेकिन जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते दोनो डूब चुके थे।वही तत्काल दोनो बच्चो को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया। वही ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण द्वारा दोनो बच्चो को तत्काल संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर को भिजवाया गया।लेकिन टनकपुर चिकित्सालय के डॉक्टर्स ने जांच उपरांत दोनो ही बच्चो को मृत घोषित कर दिया।दोनो ही बच्चे कक्षा 9 के विद्यार्थी थे।

रितेह बटोला की फाइल फोटो

होली पर्व के दिन बनबसा क्षेत्र में घटी बेहद दुखद घटना के बाद जहां बनबसा इलाके में शोक की लहर है।वही मृतक बच्चो के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।वही सरकारी अस्पताल टनकपुर में दोनो ही बच्चो के शवों का पंचनामा भर उनके शव परिजनों के सपुर्द कर दिए गए है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते वर्ष हुड्डी नदी के उसी स्थान पर एक अन्य बच्चे के डूबने की दुखद घटना सामने आई थी।फिलहाल होली के दिन घटी इस बेहद दुखद घटना से बनबसा क्षेत्र में ही कोई दुखी है।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: ओवर रेटिंग पर एसडीएम सख्त ,शराब व सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट लगाने के दिए निर्देश, आदेश न मानने वालो पर होगी कड़ी कार्यवाही
यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page