दुखद खबर: उत्तरकाशी में ट्रक खाई में गिरा,दो की मौत चार अन्य हुए घायल,दुर्घटनाग्रस्त वाहन में मजदूर थे सवार

Advertisement

उत्तरकाशी(उत्तराखंड)- उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां NH-123 यमुनोत्री हाईवे पर डामटा से नौगांव की तरफ स्थान रिखाऊ खड्ड के पास एक ट्रक के गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लगभग 12 लोग सवार बताए गए हैं। यमुनोत्री एनएच-123 में ये वाहन करीब 60 मीटर गहरी खाई में गिरा है, दुर्घटना के कारण का अभी पता नही लग सका है, मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
Advertisement
Advertisement


इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 4 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून रेफर कर दिया गया है। वहीं 4 घायलों का उपचार अभी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक सभी मृतक, घायल व लापता लोग मजदूर हैं व सभी रुड़की के बताए जा रहे हैं।
Advertisement




Advertisement
Advertisement
