बीआरओ के हीरक परियोजना टनकपुर मुख्यालय कार्यक्रम में सीएम धामी ने किया प्रतिभाग, बीआरओ की हीरक परियोजना को बताया उत्तराखंड के लिए अहम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को चंपावत टनकपुर के अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान टनकपुर स्थित बी.आर.ओ के हीरक परियोजना के मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया, इस अवसर पर उन्होंने परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहे वीर जवानों, अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनकी कुशल क्षेम जानी।

Advertisement

कार्यकर्म में मुख्य अथिति के रूप में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बी आर ओ के अधिकारियों के द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया। वही सीएम धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बीआरओ राष्ट्रीय निर्माण के कार्य में मिशन कर्मयोगी की तरह अपना अहम योगदान देता रहा है। कठिन परिस्थितियों में बनने वाले मार्गो एवं सड़कों के निर्माण में बीआरओ के कर्मचारी हमेशा आगे रहते है, उन्होंने कहा मिलम, जोहार, दारमा एवं व्यास घाटी में चल रहे सड़क निर्माण कार्य प्रदेश के साथ ही देश के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण है उन्होंने कहा इन सड़कों का निर्माण पूर्ण होने से वहां रह रहे लोगों के जीवन शैली में बदलाव आ रहा है, जिसमें बीआरओ का अहम योगदान है।

यह भी पढ़ें 👉  1425 अभ्यर्थियों को उत्तराखण्ड पुलिस में दिए गए नियुक्ति पत्र, सीएम धामी ने उत्तराखंड पुलिस सेवा हेतु 55 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र किए प्रदान,1550पदो पर शीघ्र भर्ती प्रारंभ की करी घोषणा

उन्होंने कहा कुमाऊं मंडल में जिस प्रकार बीआरओ हीरक परियोजना पर काम कर रहा है, हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि कुमाऊं क्षेत्र में पड़ने वाले सभी प्रमुख एवं पौराणिक मंदिरों का जीर्णोद्धार करेंगे,जिसके लिए मानसखण्ड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत कुमायूं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने की योजना है। इन मंदिरों को जोड़ने वाले मार्गों का विस्तार किया जाएगा, साथ ही उनका चौड़ीकरण करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहरी लोगों की भारी आवाजाही से बड़ा सामाजिक खतरा,एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष से मिलकर दिया ज्ञापन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य में सड़क से संबंधित जितनी भी योजनाएं चल रही हैं वह पूरी गुणवत्ता एवं तय समय पर पूरी की जाएंगी। बीआरओ द्वारा प्रदेश में लोगों को रोजगार देने का भी काम किया जा रहा है। बीआरओ परियोजना में 90% से भी ज्यादा स्थानीय स्तर के लोग काम कर रहे हैं। इस दौरान बीआरओ के मुख्य अभियंता विमल गोस्वामी द्वारा हीरक परियोजना के अंतर्गत उच्च हिमालई क्षेत्रों में किए जा रहे सड़क निर्माण कार्यों के बारे में भी सीएम धामी को अवगत कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हिट एंड रन मामले में चंपावत पुलिस को मिली सफलता, एसआई ललित पांडे ने 40 सीसीटीवी के अवलोकन उपरांत आरोपी कार चालक को किया चिन्हित,वैधानिक कार्यवाही के नोटिस किया तामिल

कार्यकर्म में सीएम के साथ क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा,अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखंड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, अध्यक्ष जिला पंचायत ज्योति राय, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, प्रदेश महामंत्री भाजपा विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप पाठक, प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी, नगरपालिका अध्यक्ष टनकपुर विपिन कुमार, जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *