दिल्ली दौरे पर गए सीएम तीरथ सिंह रावत ने हल्द्वानी पहुँच दी नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंदिरा ह्रदयेश को श्रद्धांजलि,अंतिम दर्शनों को उमड़ा जनसैलाब

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

,

हल्द्वानी (नैनीताल)- दिल्ली दौरे पर गए प्रदेश के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आज सुबह हल्द्वानी पहुँच दिवंगत नेता इंदिरा ह्रदयेश के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इंदिरा हृदयेश के आवास पर मुख्यमंत्री रावत के साथ भाजपा के तमाम वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे।

अविभाजित उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक राजनीति में अहम योगदान देने वाली नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदेश के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि इंदिरा जी का जाना प्रदेश की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है सरकार उनके कामों को आगे बढ़ाएगी उत्तराखंड में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी राजनीति में उनका अहम योगदान रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: ब्लॉक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न,बीडीसी की प्रथम बैठक 4 सितम्बर को होगी आयोजित,

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के साथ नैनीताल सांसद अजय भट्ट और कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत सहित सभी पार्टियों के दिग्गज नेताओ ने आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा ह्रदेश को श्रद्धांजलि अर्पित की।सीएम रावत के श्रधांजलि अर्पित करने के बाद इंदिरा हृदयेश के पार्थिव शरीर को उनके आवास से स्वराज आश्रम में लाया गया।जहां आमजन के लिए उनके अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के छात्र-छात्राओं ने हिंदी-संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में फिर रचा इतिहास,भारत विकास परिषद 'द्वारा आयोजित शाखा स्तरीय हिन्दी व संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

अपनी प्रिय नेता के अंतिम दर्शन कर हल्द्वानी की जनता ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।बीते देर शाम से आज सुबह तक इंदिरा ह्रदेश के अंतिम दर्शनों को लोगो का हुजूम उमड़ता रहा।तय कार्यक्रम के अनुसार 12:00 बजे रानी बाग स्थित चित्र शीला घाट में इंदिरा ह्रदेश का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।वही उनके अंतिम संस्कार में कई दिग्गज नेताओं के पहुँचने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर में कुमाऊं राफ्टिंग कयाकिंग एसोसिएशन का हुआ गठन,दिनेश गुरुरानी बने अध्यक्ष तो मनोहर सिंह ऐरी को महासचिव की मिली जिम्मेदारी
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles