सितारगंज: कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज को आर्दश विधानसभा बनाने के अपने प्रयासों उपरांत विकास की तस्वीर को पत्रकार वार्ता में रखा सामने,सितारगंज के सर्वांगीण विकास को बताई अपनी प्रतिबद्धता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बॉबी भट्ट, बेबाक उत्तराखंड,सितारगंज।

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- सितारगंज के विधायक व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार सौरव बहुगुणा ने प्रेस वार्ता कर सितारगंज विधानसभा में हुए विकास कार्यों पर चर्चा की। पत्रकारों से रूबरू होते हुए सौरभ बहुगुणा ने कहा की सितारगंज का सरकारी अस्पताल शासन द्वारा उप जिला अस्पताल में शासकीय रूप में अपग्रेड किया गया हैं। जिसके बाद हॉस्पिटल में विभिन्न शारीरिक रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर, सर्जन, फिजिशियन, नर्सिंग और अन्य कर्मियों समेत 65 पद सृजित किए गए हैं। इसके बाद स्थानीय लोगों को लोकल स्तर पर ही बेहतर सुविधांए मिल सकेंगी।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

90 बेड का हॉस्पिटल अपग्रेड होने से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी। कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया की उन्होंने ही अस्पताल की भव्य बिल्डिंग का निर्माण कराने के बाद अस्पताल के उच्चीकरण की घोषणा की थी। गड्डा मुक्त सड़कें, पार्क, पार्किंग, मिनी स्टेडियम निर्माण, तहसील भवन आदि निर्माण के बाद स्थानीय स्तर पर बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु सरकारी अस्पताल को अपग्रेट कराया गया है।बहुगुणा ने सितारगंज सीएचसी के उप जिला चिकित्सालय में अपग्रेड होने के बाद शासन ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक, फिजिशियन, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक सर्जन, निश्चेतक, नेत्र शल्यक, रेडियोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, वरिष्ठ सहायक, कनिष्ठ सहायक, वाहन चालक, सफाई कर्मी, कंप्यूटर ऑपरेटर, सुरक्षाकर्मी, ओटी सहायक, बोर्डबाय समेत 65 पदों को मंजूरी दी हैं। जल्द ही इन पदों पर तैनाती के बाद स्वास्थ्य सेवाएं शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने बताया कि सितारगंज का चौतरफा विकास शुरू से ही मेरी प्राथमिकता रही हैं। हमने जो वादा किया उसे निभाया हैं। क्षेत्रवासियों को लोकल स्तर पर बेहतर सेवाएं मिले। इसके लिए सीएचसी को उप जिला अस्पताल में अपग्रेड कराया हैं। जिससे अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टर, ऑपरेशन, अल्ट्रासाउंड सुविधा, स्टाफ की संख्या कई गुना बढ़ी हैं। जिससे आमजन को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवा मिलेंगी। उन्हें अन्य शहरों में इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इसके अलावा नगर में मिनी स्टेडियम, पार्क, पार्किंग, गड्डा मुक्त सड़कें, तहसील भवन, महाराणा प्रताप की विशाल मूर्ति निर्माण आदि जनहित के कार्य किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

कैबिनेट मंत्री बहुगुणा ने सितारगंज विधानसभा को आदर्श विधानसभा बना आमजन की सुविधाओं को हर स्तर पर उपलब्ध कराना अपनी प्राथमिकताओं में प्रथम बताया।इस अवसर पर प्रेस वार्ता में कैबिनेट मंत्री के साथ जिलाध्यक्ष कमल जिंदल,खतीब अहमद,सुखदेव सिंह,सहित बीजेपी के वरिष्ट पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles