सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने सिसौना मझरा क्षेत्र में 40 लाख की लागत से बनी सड़क मार्ग का किया लोकार्पण,आमजन की सनस्याओ को सुन किया निस्तारण,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा ने रविवार के दिन विधानसभा के ग्राम सिसोना मझरा का क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होने 40 लाख की लागत से बनने वाली 750 मीटर सड़क निर्माण का फीता काटकर उद्घाटन किया। साथ ही इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुन उनके मौके पर निस्तारण भी किया। विधायक बहुगुणा ने क्षेत्रीय जनता से इस दौरान कहा कि विकास योजनाओं का लाभ लेने के लिए सभी विधानसभा वासियों को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा।तभी सितारगंज विधानसभा में विकास की तस्वीर बदलेगी। 

इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों की उपलब्धियों को भी आमजन को गिनाया।  विधायक ने बताया कि राजकीय महाविद्यालय से सिसौना में 5.91 एक करोड़ की स्वीकृति हुई है जिसमें 18 नए कमरे, ऑडिटोरियम समेत कई कार्य किए जाने हैं। ग्राम प्रधान कुलदीप कंबोज ने बताया कि सड़क निर्माण से 200 परिवारों को लाभ मिलेगा। इसी के साथ 300 मीटर नाली निर्माण व मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान गौतम सिंह, मान सिंह ,नारायण सिंह, कुसुम देवी, सुमन देवी, ज्ञानवती, राजेंद्र सिंह ने विधायक बहुगुणा  का आभार जताया। इस मौके पर विधायक सौरभ बहुगुणा, अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष सरदार इकबाल सिंह, मंडी समिति अध्यक्ष अमरजीत सिंह अटवाल, ग्राम प्रधान कुलदीप कम्बोज, हेम चन्द्र भट्ट, किशन कम्बोज, पूर्व प्रधान उपकार सिंह बल, मीडिया प्रभारी दयानंद तिवारी उदय राणा, जया जोशी योगेंद्र सिंह रावत, मोहित तिवारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर सीएम के गृह क्षेत्र में बीजेपी कार्यकेताओ ने मनाया जश्न,मुख्य चौक पर आतिशबाजी व मिष्ठान वितरण कर जीत पर सीएम धामी को दी बधाई
यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page