सितारगंज पुलिस ने लाखों की स्मैक के साथ यूपी निवासी स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जनपद की सितारगंज पुलिस को नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हाथ लगी है। सितारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज बाईपास पर स्थित आरके ढाबा में के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति के पास से पुलिस ने लाखों की कीमत की 23 ग्राम के लगभग स्मैक बरामद की है। पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

पूरे मामले के अनुसार उधम सिंह नगर जनपद में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जनपद की पुलिस द्वारा नशे की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष अभियान के तहत आज सितारगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सितारगंज बाईपास पर स्थित आरके ढाबा में छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए युवक के पास से 23 ग्राम के लगभग स्मैक बरामद हुई है। वही पकड़ी गई स्मेक की कीमत लाखो में आंकी जा रही है।

पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर युवक की पहचान सुभाष पुत्र पोती राम निवासी गंगा तहसील बहेड़ी थाना जिला बरेली के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी स्मैक तस्कर सुभाष के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस द्वारा आरोपी स्मैक तस्कर को न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles