उपलब्धि: खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान “प्लस लर्निंग” के छ छात्र छात्राओं ने JEE-Mains परीक्षा में किया क्वालीफाई,संस्थान के संस्थापक राजू उमाकांत जोशी के निर्देशन में मिली बच्चो को बड़ी सफलता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – 19-अप्रैल-2025 को JEE-Main सेशन-2 के परिणाम घोषित हो गए है। जिसमें खटीमा के प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान प्लस लर्निंग में पढ़ रहे छः छात्र-छात्राओं ने JEE-Mains क्वालीफाई कर एक बार संस्थान की प्रतिबद्धता को सिद्ध करते हुए संस्थान का नाम रोशन किया है।

उक्त प्रतिष्ठित परीक्षा में प्लस लर्निंग संस्थान के छात्र हेमांग धपोला ने 95.95(Gen) परसेंटाइल, तुषार चन्द 93.91(Gen) परसेंटाइल, *
अंशिका सिंह 87.89 परसेंटाइल(OBC) , प्रतिभा कुमारी 82.83 परसेंटाइल (OBC), वेदान्त कुमार 75.81 परसेंटाइल (SC), मयंक Dhami 65.41 परसेंटाइल(PwD AIR-1032) में क्वालीफाई हुए है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान

प्लस लर्निंग संस्थान के संस्थापक राजू उमाकांत जोशी ने सभी बच्चों की सफलता पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।साथ ही भविष्य में भी इसी तरह सफलता के मार्ग पर चलते रहने के लिए प्रेरित किया। संस्थान के शिक्षको में हरीश चन्द्र पाण्डेय, रवि पाण्डेय, रश्मि जोशी, नीलम महरा, युगवीर सिंह छात्र छात्राओं की सफलता पर हर्ष व्यक्त कर सभी सफल बच्चो को शुभकामनाएं प्रेषित के उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

हम आपको बता दे कि खटीमा के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के ठीक सामने स्थित प्लस लर्निंग शैक्षिक संस्थान लगातार बच्चो को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर सीमांत क्षेत्र में बेहतर रिजल्ट दे रहा है।संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर व शिक्षाविद राजू उमाकांत जोशी के निर्देशन में संस्थान में पड़ने वाले बच्चे श्रेष्ठ शिक्षकों के मार्गदर्शन में लगातार सफलता के पथ पर आगे बड़ रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles