सोनिया ने अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल कवि सम्मेलन। में दर्ज किया अपना नाम।
बुलंदी साहित्यिक अंतर्राष्ट्रीय सेवा समिति ने दिया साहित्य गौरव का सम्मान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मनोज कापड़ी, संवाददाता लोहाघाट।

Advertisement

लोहाघाट(उत्तराखंड)- कवित्री सोनिया आर्य ने लेखन एवं समाज सेवा का ऐसा जुनून है कि यह अपनी व्यस्त दिनचर्या में से कोई ऐसे मौके चूकने नहीं देती हैं । अपनी काव्य प्रतिभा के बल पर सोनिया ने एक बार फिर इन्होंने चंपावत जिले को गौरवान्वित किया है। बुलंदी साहित्यिक अंतर्राष्ट्रीय सेवा समिति द्वारा विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल कवि सम्मेलन में सहभागिता कर उन्हें साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है।

Advertisement

वर्चूवली कवि सम्मेलन में भारत समेत दुनिया के 35 देशों के 3970 कवियों ने भाग लिया था जो विश्व का एक रिकॉर्ड है। और जिसका प्रसारण ऑस्ट्रेलिया ,कनाडा ,न्यू जीलैंड, अमेरिका आदि देशों के चैनलों ने किया ।सोनिया को साहित्य गौरव का सम्मान मिलने पर जनपद के साहित्यकारों कुलदीप उप्रैती ,डॉ सुमन पांडेय, डॉ सतीश चंद्र पांडेय,डॉबी सी जोशी, डॉ कीर्ति बल्लभ शक्टा, सुभाष जोशी , नूतन कवि ललित मोहन,हिमांशु जोशी ,भगवान जोशी के अलावा क्षेत्रीय विधायक खुशाल सिंह अधिकारी ,जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ,नगर पालिका के चेयरमैन गोविंद वर्मा आदि तमाम लोगों ने बधाई दी है ।

यह भी पढ़ें 👉  जीआईसी बापरू में इंग्लिश स्पीकिंग एवं डाउट क्लीयरेंस डे का हुआ आयोजन,छात्रों ने बहुमुखी प्रतिभा का किया प्रर्दशन

सोनिया पतंजलि योग समिति की जिला महामंत्री के अलावा योग साधिका, नेचुरल हेल्थ फिटनेस एक्सपर्ट भी हैं ।इनके पति मनोज आर्या”मनु” भी स्वयं एक साहित्यकार हैं।तथा राजकी य चिकित्सालय पुल्ला में फार्मेसिस्ट के रूप में अपनी विशिष्ट सेवाएं देते हुए विभाग में अलग पहचान बनाए हुए हैं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *