दक्षिणी जौलासाल वन रेंजर विजय भट्ट ने सबौरा इलाके से छापामार कार्यवाही कर 7 सागौन के लट्ठे किये बरामद,वन अपराध पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार एवम उपप्रभागीय वनाधिकारी सितारगंज शिवराज चन्द्र के निर्देशन पर वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान में दक्षिणी जौलासाल वन रेंज कर्मियों को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले में ऐसा भी गांव है जहां लोग रहते तो चम्पावत में ,वोट देते हैं अल्मोड़ा जिले में,आप भी जाने किस गांव के है वो मतदाता

दक्षिणी जौलासाल वन रेंज के वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट ने वन कर्मियों की टीम के साथ दिनांक 17 अगस्त 2021 को मुखबिर की सूचना पर प्रातः 7:30 बजे राजेन्द्र सिंह, पुत्र भूपाल सिंह, ग्राम सबौरा के घर पर छापा मारकर 7 नग सागौन की लकड़ी को बरामद किया गया है।

वन विभाग की टीम द्वारा बरामद लकड़ी को सीज कर मौके पर ही फर्द बनाकर विभागीय संसाधनों की सहायता से दक्षिणी जौलासाल रेंज के सुदलीमठ वन परिसर में उसे सुरक्षित रखवा दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

वही वन क्षेत्राधिकारी विजय चन्द्र भट्ट ने मीडिया को बताया कि वन अपराधों के विरुद्ध वन विभाग की कठोर कार्यवाही जारी रहेगी और जो भी व्यक्ति वन अपराधों में लिप्त होंगे, उन्हें कठोरतम दण्ड के लिए तैयार रहना होगा।वन अपराध को हरगिज भी बर्दाश्त नही किया जाएगा।जबकि अवैध सागौन की लकड़ी पकड़ने वाली टीम में उप वन क्षेत्राधिकारी कृष्ण सिंह मेहरा, उप वन क्षेत्राधिकारी कुणाल बिष्ट, वन दरोगा दान सिंह खोलिया, वन दरोगा भूपाल बिष्ट, वन दरोगा चन्दन सिंह खाती, वन दरोगा राजन सिंह, चालक परमजीत सिंह आदि शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles