दक्षिणी जौलासाल वन रेंजर विजय भट्ट ने लंबी दूरी गस्त के दौरान 10 अवैध साल के लट्ठे किये बरामद,वन अपराधियो की तलाश में जुटा वन विभाग

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा से लगे दक्षिणी जौलासाल वन रेंज की टीम ने लंबी दूरी की गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना के अनुसार नानकमत्ता में गुरूद्वारे के समीप खेतों में साल के लट्ठे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

Advertisement
Advertisement

पूरे घटना क्रम के अनुसार बृहस्पति वार को सुबह के समय लगभग 9:30 बजे (जब दक्षिणी जौलासाल वन क्षेत्र की टीम नानकमत्ता क्षेत्र में जब लम्बी दूरी की गश्त पर थी उस वक्त मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन रेंजर दक्षिणी जौलासाल विजय भट्ट व उनकी टीम ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के समीप छापेमारी कर
10 नग अवैध साल प्रकाष्ठ बरामद किया तथा मौके पर ही सीजर रिपोर्ट भी वन विभाग द्वारा तैयार की गई। पकड़े गए अवैध लकड़ी को विभागीय संसाधनों की सहायता से जब्त कर बिचुवा वन परिसर में सुरक्षित रख दिया गया है। जबकि वन विभाग द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

Advertisement

इस पूरे मामले पर वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जौलासाल विजय चन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चन्द्र के वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार छापामार कार्यवाही गतिमान है। साथ ही वन विभाग द्वारा बरामद अवैध लकड़ी के सम्बंध में वन अपराधियों का पता लगाया जा रहा है एवम वन अपराधों में लिप्त किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा साथ ही ऐसे वन अपराधियो पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा के डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल विद्यार्थियों की माताओं को कमला नेहरू पुरस्कार से किया गया सम्मानित,बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की माताओं को मिला सम्मान

कार्यवाही करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के अतिरिक्त वन दरोगा केशर सिंह धोनी, वन दारोगा जगदीश प्रसाद, वन दरोगा राजन सिंह, वन आरक्षी अमर सिंह, वन आरक्षी हरीश सिंह नेगी, वन आरक्षी महेश चन्द्र आर्या, वाहन चालक परमजीत सिंह, वाचर अम्बिका यादव, मंत्री सिंह, बलविंदर सिंह एवम रफीक आदि शामिल रहे।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *