दक्षिणी जौलासाल वन रेंजर विजय भट्ट ने लंबी दूरी गस्त के दौरान 10 अवैध साल के लट्ठे किये बरामद,वन अपराधियो की तलाश में जुटा वन विभाग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- सीमान्त खटीमा से लगे दक्षिणी जौलासाल वन रेंज की टीम ने लंबी दूरी की गश्त के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना के अनुसार नानकमत्ता में गुरूद्वारे के समीप खेतों में साल के लट्ठे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पूरे घटना क्रम के अनुसार बृहस्पति वार को सुबह के समय लगभग 9:30 बजे (जब दक्षिणी जौलासाल वन क्षेत्र की टीम नानकमत्ता क्षेत्र में जब लम्बी दूरी की गश्त पर थी उस वक्त मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वन रेंजर दक्षिणी जौलासाल विजय भट्ट व उनकी टीम ने नानकमत्ता गुरुद्वारे के समीप छापेमारी कर
10 नग अवैध साल प्रकाष्ठ बरामद किया तथा मौके पर ही सीजर रिपोर्ट भी वन विभाग द्वारा तैयार की गई। पकड़े गए अवैध लकड़ी को विभागीय संसाधनों की सहायता से जब्त कर बिचुवा वन परिसर में सुरक्षित रख दिया गया है। जबकि वन विभाग द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

इस पूरे मामले पर वन क्षेत्राधिकारी दक्षिणी जौलासाल विजय चन्द्र भट्ट ने बताया कि प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार एवम उप प्रभागीय वनाधिकारी शिवराज चन्द्र के वन अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लगातार छापामार कार्यवाही गतिमान है। साथ ही वन विभाग द्वारा बरामद अवैध लकड़ी के सम्बंध में वन अपराधियों का पता लगाया जा रहा है एवम वन अपराधों में लिप्त किसी भी अपराधी को बक्शा नहीं जाएगा साथ ही ऐसे वन अपराधियो पर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  पुणे से मानसखंड एक्सप्रेस से 280 पर्यटकों का दल पहुंचा टनकपुर,सभी पर्यटकों का हुआ भव्य स्वागत, मानसखंड यात्रा का भी हुआ शुभारम्भ

कार्यवाही करने वाली टीम में वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट के अतिरिक्त वन दरोगा केशर सिंह धोनी, वन दारोगा जगदीश प्रसाद, वन दरोगा राजन सिंह, वन आरक्षी अमर सिंह, वन आरक्षी हरीश सिंह नेगी, वन आरक्षी महेश चन्द्र आर्या, वाहन चालक परमजीत सिंह, वाचर अम्बिका यादव, मंत्री सिंह, बलविंदर सिंह एवम रफीक आदि शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles