खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे देश मे 2 अक्टूबर को सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती को मना दोनों की महापुरुषों को जहां याद किया जा रहा है।वही खटीमा के दक्षिणी जौलासाल वन रेंज में भी वन रेंजर विजय भट्ट व समस्त वन कर्मियों ने गांधी जी व शास्त्री जी जयंती को हर्षोउल्लास के साथ मना दोनों महापुरुषों को नमन किया।
इस अवसर पर रेंज कार्यालय दक्षिणी जौलासाल रेंज कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रेंज ऑफिसर विजय भट्ट व अन्य कर्मियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।साथ ही समस्त वन कर्मियों ने इस अवसर पर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जी के बताए सत मार्गो व आदर्शों पर खरा उतरने का संकल्प लिया गया।
वही समस्त वन कर्मियों ने इस अवसर पर राष्ट्रगान गाकर देश के दोनों महापुरुषों के प्रति अपने सम्मान को प्रकट किया साथ ही वन व वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर भी अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।कार्यक्रम में रेंजर विजय भट्ट द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले वन वाचर व फ्रंट लाइन स्टॉप को पुरष्कृत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
गांधी व शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में समस्त वन स्टॉप जौलासाल वन रेंज के अलावा ग्राम प्रधान एचता आनंद मोहन जोशी,ग्राम प्रधान देवी पुर रमेश यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।






