एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने का किया वार्षिक निरीक्षण,निरीक्षण में क्या रहा खास पढ़ें पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड) – चंपावत जिले के पुलिस अधिक्षक देवेंद्र पींचा ने बनबसा थाने का शुकवार को वार्षिक निरीक्षण किया।इस अवसर पर एसपी पींचा के बनबसा थाने पहुंचने पर पुलिस जवानों द्वारा सलामी उन्हे सलामी दी गई।वही एसपी ने थाने में मौजूद असलाह,मालखाना, मैस ,बैरिक आदि का निरीक्षण किया।साथ ही पुलिस जवानों से हथियारों के रख रखाव व उनके उपयोग की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी देहरादून में विकसित उत्तराखण्ड@2047 ’सामूहिक संवाद-पूर्व सैनिकों के साथ’ कार्यक्रम में हुए शामिल,सैनिक पुत्र धामी ने किया पूर्व सैनिकों का अभिनंदन

एसपी पींचा ने थाने में पुलिस बैरिक,कारागार,जवानों के बैरिक का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।इस अवसर पर थाने के अभिलेखों को जांच सीमांत अपराध के बारे में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवान से संबंधित विषय में जानकारी भी ली गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान

एसपी देवेंद्र पींचा बनबसा थाना पुलिस जवानों के साथ मीटिंग कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली साथ ही उनकी समस्याओं के निराकरण को लेकर उन्हें आश्वस्त भी किया। एसपी पींचा ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि आज वह बनबसा थाने के वार्षिक निरीक्षण को लेकर पहुंचे हैं। इस अवसर पर उन्हें थाने में जहां अधिकतर व्यवस्थाएं सही मिली। वही जवानों के बैरिक संबंधित कमियां दुरस्त करने व दंगा नियंत्रण के संबंध में जवानों की ट्रेनिंग के विषय में उनके द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।पुलिस अधीक्षक पींचा के साथ निरीक्षण के दौरान सीओ टनकपुर अविनाश वर्मा व थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण मोजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलविंदर की फिर हुई सह. गन्ना विकास समिति अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी,उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि भी हुए निर्विरोध निर्वाचित
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles