टनकपुर(उत्तराखंड)- चम्पावत जिले के टनकपुर में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विपिन वर्मा के नेतृत्व में पालिका प्रशासन द्वारा शारदा घाट में विशेष सफाई अभियान चलाया और नेहरू पार्क में औषधीय पोधो का रोपण कर पर्यावरण संवर्धन की शपथ दिलाई गई l
इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष विपिन वर्मा ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि है, और हम प्रकृति के बेहद नजदीक रहते हैं। हम प्रकृति की पूजा करते हैं। उनहोने कहा कि उत्तराखंड में आज भी लगभग 70 प्रतिशत वन क्षेत्र है और 48 प्रतिशत भू-भाग वनों से ढका हुआ है। उन्होंने कहा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी को पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन की शपथ लेकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने का संकल्प लेना चाहिए।
इस दौरान सभासद हसीब अहमद, योगेश पांडे, सविता बिस्ट, पालिका के अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बौहरा, वरिष्ठ लिपिक बसंत राज चंद, सहायक लेखाकार विनोद चंद्र बिष्ट ,कनिष्ठ लिपिक अनुराधा यादव, टैक्स कलेक्टर प्रिया बिष्ट, बहुद्देशीय कर्मी शकुन सक्सेना ,मनोहर सिंह, प्रमोद प्रकाश , केपीएस के मोहित सहित तमाम पर्यावरण मित्र. मौजूद रहे।