स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)उत्तराखंड ने इनामी भगोड़े अपराधी गुरुदेव सिंह को यमुनानगर करनाल हाईवे से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

उधम सिंह नगर- उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने इनामी भगोड़े अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।2500 रुपये के इनामी अपराधी गुरुदेव सिंह को एसटीएफ टीम द्वारा हरियाणा के करनाल हाइवे से गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया इनामी भगोड़ा अपराधी रुड़की में कार लूट के मामले में वांछित चल रहा था।

पूरे मामले के अनुसार वर्ष 1989 में थाना कोतवाली रुड़की में वादी भीम सिंह निवासी जींद हरियाणा की तहरीर के आधार पर एक कार लूट का मुकदमा अंतर्गत धारा 392, 411ipc पंजीकृत किया गया था। उपरोक्त मुकदमे में वर्ष 1989 अभियुक्त गुरुदेव सिंह पुत्र ईश्वर सिंह निवासी ग्राम सिवाह थाना सेक्टर 29 पानीपत हरियाणा माननीय न्यायालय से जमानत प्राप्त करने के बाद से ही फरार चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को फरार घोषित किया गया था । अभियुक्त की गिरफ्तारी पर ढाई हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।अभियुक्त गुरुदेव सिंह पर थाना कोतवाली रुड़की में गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम पर फायरिंग करने के संबंध में मु0 अ0सं0 277/1989 धारा 147, 148, 149, 307 ipcभी पंजीकृत किया गया था।

एसटीएफ टीम द्वारा अभियुक्त गुरुदेव सिंह पुत्र ईश्वर सिंह ग्राम सिवाह थाना सेक्टर 29 पानीपत हरियाणा को यमुनानगर करनाल हाईवे पर थाना रादौर क्षेत्र जनपद यमुनानगर से गिरफ्तार किया गया।जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि अभियुक्त वर्तमान में हरियाणा क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहा था। और अपने समय का नामी बदमाश था। अभियुक्त के हरियाणा और अन्य राज्यों में आपराधिक इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है।स्पेशल टास्क फ़ोर्स उत्तराखंड द्वारा करीब 32 साल से फरार अपराधी को गिरफ्तार करने से सालों से फरार अपराधी तथा इनामी अपराधियो में कानून का डर पैदा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी ने केदारनाथ उपचुनाव में मिली प्रचंड जीत पर बाबा केदार को प्रणाम कर केदारनाथ विधानसभा की जनता का जताया आभार,सीएम ने जीत को सनातन व राष्ट्रवाद की जीत बताया
यह भी पढ़ें 👉  लॉयंस क्लब खटीमा द्वारा पहले लिओ क्लब का किया गया गठन,नवनिर्मित लियो क्लब के अधिष्ठापन समारोह मुख्य अतिथि PMJF लॉयन डॉ०रामचंद्र मिश्रा रहे मुख्य अतिथि,दुर्गेश जोशी को मिली पहले लिओ अध्यक्ष पद की कमान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page