खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा का लाल फुटबॉल का उभरता हुआ सितारा खटीमा चकरपुर निवासी निखिल चंद ने सात समुंदर पार लंदन में अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। निखिल चंद विश्व के प्रतिष्ठित अर्सेनल क्लब द्वारा आयोजित अर्सेनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी कप्तानी में जीत दर्ज कर इतिहास रचा है।उत्तराखंड के अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज की फुटबॉल टीम से लंदन गए निखिल चंद ने फाइनल में मणिपुर की टीम को हराकर फाइनल में जीत दर्ज की।
हम आपको बता दे की उत्तराखंड के उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी निखिल जहां खटीमा चकरपुर निवासी है।वही उनके पिता मोहन चंद वर्तमान में सेना में कार्यरत है।उनके चाचा विनोद चंद खटीमा महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रहे है।जबकि निखिल के ताऊ हीरा राजपूत खटीमा के वरिष्ट पत्रकार व अमर उजाला दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता है।निखिल चंद की कप्तानी में उत्तराखंड अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज की फुटबॉल टीम ने लंदन में प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट जीतने पर उनके पिता मोहन चंद माता गीता चंद ने खुशी का इजहार किया है।जबकि उनके दादा बीरबल चंद जी ने कहा की उन्हे गर्व है की उनका नाती खेल के क्षेत्र में एक उभरते हुए फुटबॉल खिलाड़ी के रूप में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है।
वही लंदन में फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रतिभाग करने गए निखिल चंद से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि जो वर्तमान में जहां अमेनिटी स्पोर्ट्स कॉलेज रुद्रपुर से टीम कैप्टन के रूप में लंदन के प्रतिष्ठित क्लब आर्सेनल द्वारा आयोजित अर्सेनल यूथ फुटबॉल चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रतिभाग करने गए है।वही शुक्रवार को आयोजित फाइनल में उनकी कप्तानी में खेले गए फाइनल में उनकी टीम ने 7/2 से भारत के मणिपुर की टीम को हराया है।जिसमे उन्होंने अपनी टीम के लिए तीन गोल का योगदान दिया।फिलहाल यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर भारत में विभिन्न राज्यों की टीम के बीच आयोजित कराई गई थी, जिसमे उनकी टीम ने भारत के विभिन्न राज्यों में हुए मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी।इस टूनामेंट का फाइनल अर्सेनल क्लब द्वारा लंदन में कराया गया।जिसमे उनकी टीम विजय हुई है।
टीम के साथ लंदन गए कोच अमित वर्मा व मयंक सांगुडी ने उत्तराखंड की टीम की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी का इजहार किया,साथ ही निखिल चंद को एक उभरता हुआ फुटबॉल खिलाड़ी बताया।निखिल इससे पूर्व में देश के सुब्रतो कप, आई लिंग सहित देश की कई प्रतिष्ठित फुटबॉल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके है।खटीमा के लाल उभरते फुटबॉल खिलाड़ी निखिल व उनकी टीम की उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। वही उनके परिवार ने विश्वास जताया है कि जिस तरह बचपन से ही निखिल का फुटबॉल खेल के प्रति जुनून है एक दिन अपनी इस प्रतिभा से देश की फुटबॉल टीम हिस्सा बन उत्तराखंड का नाम रोशन करेंगे।