खटीमा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा आयोजित श्रीमद भगवद् गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन, डायनेस्टरी मॉर्डन गुरुकुल अकेडमी की वैष्णवी व उज्ज्वल ने प्रथम व द्वितीय तो अलक्ष्या की मानवी ने तीसरे स्थान पर लहराया परचम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रतियोगिता के समस्त प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

खटीमा/चकरपुर – खटीमा के चकरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर के सभागार में अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा श्रीमद भगवद् गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।रविवार को आयोजित उक्त प्रतियोगिता में सीमांत क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ व्यापार मंडल अध्यक्ष चकरपुर गणेश जोशी, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रदेश महामंत्री डॉ० जगदीश पंत कुमुद, सह मंत्री सौरभ पाण्डे, भाविप के प्रांतीय महामंत्री हरीश शर्मा व साहित्यकार डॉ० रूपचन्द्र शास्त्री व सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चकरपुर के प्रधानाचार्य निर्मल चंद्र बगौली द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रतियोगिता शुभारंभ अवसर पर प्रख्यात संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।जिसके उपरांत विभिन्न प्रतियोगी बच्चो के मध्य गीता श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  लापता: पौड़ी-गड़वाल से घर को निकला नेपाली नागरिक बीच रास्ते से हुआ लापता,रामनगर कोतवाली में परिजनों ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट,परिजन खोजबीन में जुटे

आयोजन में निर्णायको द्वारा श्रीमद् भगवद्‌गीता श्लोक गायन में मार्डन गुरुकुल अकेडमी की वैष्णवी को प्रथम व उज्ज्वल पाण्डे द्वितीय स्थान दिया गया।जबकि अलक्ष्या पब्लिक स्कूल खटीमा की छात्रा मानवी ओली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में सीमांत क्षेत्र के छह विद्यालयों के जूनियर स्तर के 12 विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में बी० डी० चिल्कोटी व योगेश व बिष्ट शामिल रहे। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों व कविताओं की प्रस्तुति में पंकज तिवारी, गिरीश जोशी, रामरतन मादव, आकांक्षा जोशी, हेमा जोशी, कमलेश बुधलाकोटी ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियां दीं।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड द्वारा आयोजित श्लोक प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की छात्रा वैष्णवी ने प्रथम व उज्जवल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम किया रोशन

उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद की खटीमा इकाई के लिये श्यामवीर सिंह चातक को अध्यक्ष व हेमा जोशी ‘परु’ का नगर मंत्री तथा सितारंगज इकाई के लिये योगेश बिष्ट को संयोजक घोषित किया गया।

कार्यक्रम में रविंद्र पांडे पपीहा,एड हेमा परिहार कैलाश पाण्डे, प्रधानाचार्य निर्मल चन्द बगौली, प्रदीप ठाकुर हिमांशु तिवारी, लाल सिंह खोलिया,सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles