एसएसबी ने बनबसा में नेपाल बॉर्डर पर चार लोगों को 12 लाख 75 हजार पांच सौ रुपये की भारतीय मुद्रा के साथ पकड़ा,कस्टम विभाग के किया सुपुर्द

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(उत्तराखंड)- भारत नेपाल सीमा के बनबसा चेक पोस्ट पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान चार लोगो के कब्जे से 12 लाख 75 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये है, रुपयों के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य और वैध प्रपत्र न दिखाने के कारण एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बरामद धनराशि को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया l

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत जिले के एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण व हेड कॉन्स्टेबल गणेश सिंह बिष्ट 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशिष्ट सेवा के लिए डीजीपी डिस्क गोल्ड मेडल से होंगे सम्मानित,

सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के मुताबिक एसएसबी 57वी वाहिनी के कमान अधिकारी अनिल कुमार नेहरा के दिशा-निर्देशों पर एसएसबी भारत नेपाल सीमा पर माँ पूर्णागिरि मेले के कारण अधिक भीडभाड़ को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है, और सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति के लगातार बड़ते कदम,टनकपुर में संस्था के नए कार्यालय का अध्यक्ष दीपा देवी ने फीता काटकर किया शुभारम्भ, पर्यावरण संरक्षण के साथ संस्था सदस्यों ने निर्धन बच्चों की शिक्षा, महिला सशक्तिकरण,सामाजिक सरोकारों का लिया संकल्प

इसी अभियान के तहत एसएसबी ने गुरुवार को 03 नेपाली युवकों को रोक कर जांच की तो उनके पास से भारत से नेपाल ले जाए जा रहे भारतीय करेंसी के 11 लाख 27 हजार रुपये बरामद हुए। वहीं नेपाल से भारत की ओर आ रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 1,48,500 रुपये बरामद किये । एसएसबी ने चारो लोगो को बरामद धनराशि के साथ कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है l

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड देहरादून में राज्य के मुख्य कार्यक्रम में किया ध्वजारोहण,सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों व पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित
Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles