बनबसा(उत्तराखंड)- भारत नेपाल सीमा के बनबसा चेक पोस्ट पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान एक महिला के कब्जे से 2 लाख 13 हजार पांच सौ रुपये बरामद किये है, रुपयों के सम्बन्ध में कोई भी साक्ष्य और वैध प्रपत्र न दिखाने के कारण एसएसबी ने आवश्यक कार्यवाही के बाद बरामद धनराशि को कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया l
सीमा सुरक्षा बल से मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को एसएसबी 57वी वाहिनी के कमान अधिकारी अनिल कुमार नेहरा के दिशा-निर्देशों पर एसएसबी द्वारा भारत नेपाल सीमा पर माँ पूर्णागिरि मेले के कारण अधिक भीडभाड़ को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है, और सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है l इसी अभियान के तहत एसएसबी ने शुक्रवार को एक नेपाली महिला 36 वर्षीय शांति माया थापा पत्नी धर्मराज निवासी नेपाल के कब्जे से दो लाख तेरह हजार पांच सौ रुपये बरामद किये l महिला के पास दो दो हजार के 58 हजार तथा पांच पांच सौ के एक लाख पचपन हजार पांच सौ कुल दो लाख तेरह हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए है l महिला ने पूछताछ में बताया वो बहादुरगढ़ हरियाणा से बनबसा बैराज होते हुए नेपाल जा रही थीं l एसएसबी ने बरामद धनराशि को सीमा पर स्थित कस्टम विभागा के सुपुर्द कर दिया l
एसएसबी की टीम में सहायक कमांडेंट दीवान सिंह कार्की, एएसआई जी डी अजीत सिंह , कांस्टेबल रौनक कुमार, कांस्टेबल गौरव कुमार, महिला कांस्टेबल वीरमति और अनीता मौजूद रहे ।