बनबसा बॉर्डर पर अवैध रूप से टैक्स चोरी को अंजाम दे रोजमर्रा के सामान को नेपाल ले जा रहे तीन ट्रक को एसएसबी जवानों ने पकड़ा,अवैध व्यापार करने वाले व्यापारियों में मचा हड़कंप,

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- बनबसा बॉर्डर के रास्ते लंबे समय से नेपाल जा रहे अवैध रोज मर्रा के टेक्स चोरी के समान को सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।एसएसबी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बगैर जीएसटी के नेपाल को ले जाया जा रहा तीन कैंटर ट्रक लाखों का सामान के साथ पकड़े है।

Advertisement
Advertisement

सुरक्षा एजेंसी ने पकड़े गए वाहन और सामान समेत चालकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम बनबसा से लोड हुए तीन कैंटर ट्रक नेपाल को बिना जीएसटी के सामान भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान भारतीय सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने ट्रकों में भरे सामान का बिल दिखाने को कहा तो तीनों चालक सकपका गए। जिसके बाद एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल को सप्लाई किए जा रहे सामान को कब्जे में कर लिया। यह लोग बनबसा से ट्रक संख्या यूके03/सीए0684, यूके03/सीए0790 और यूके03/सीए1794 से सामान भरकर सीमा पार करने की फिराक में थे।

Advertisement

ट्रकों में अवैध रूप से बिना जीएसटी के मसाले, खाद्य सामग्री और रोजमर्रा का सामान ले जाया जा रहा था। कस्टम अधिकारी जे0 के0 वर्मा के अनुसार तीन ट्रकों को बिना बिल और अवैध सामान ले जाते पकड़ा गया है। विभाग इनके खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पेनल्टी लगाने की तैयारी की जा रही है। तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  जी-20 के जरिए वैश्विक स्तर पर मिलेगी उत्तराखंड को नई पहचान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को मिली जी20की तीन बैठको की मेजबानी

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सेल टेक्स विभाग ने बनबसा नेपाल बॉर्डर से एक ट्रक को सामान सहित पकड़ा था जो टेक्स चोरी के सामान को नेपाल ले जा रहा था।वही एक बार फिर तीन अवैध रूप से नेपाल जा रहे ट्रक पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि बनबसा बॉर्डर पर टैक्स की चोरी कर नेपाल को रोज मर्रा के सामान की सप्लाई हो रही है।पकड़े गए लोगों में पवन कुमार निवासी भजनपुर, राजीवन सिंह मनराल निवासी मेन मार्केट, श्याम नारायण पांडेय निवासी चंदनी व नितिन कुमार शामिल है।एसएसबी की कार्यवाही से अवैध रूप से सामान की सप्लाई करने वाले व्यापारियो में हड़कंप मचा हुआ है।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *