बनबसा बॉर्डर पर अवैध रूप से टैक्स चोरी को अंजाम दे रोजमर्रा के सामान को नेपाल ले जा रहे तीन ट्रक को एसएसबी जवानों ने पकड़ा,अवैध व्यापार करने वाले व्यापारियों में मचा हड़कंप,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

बनबसा(चम्पावत)- बनबसा बॉर्डर के रास्ते लंबे समय से नेपाल जा रहे अवैध रोज मर्रा के टेक्स चोरी के समान को सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।एसएसबी ने बनबसा नेपाल बॉर्डर पर बगैर जीएसटी के नेपाल को ले जाया जा रहा तीन कैंटर ट्रक लाखों का सामान के साथ पकड़े है।

सुरक्षा एजेंसी ने पकड़े गए वाहन और सामान समेत चालकों को आवश्यक कार्रवाई के लिए कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम बनबसा से लोड हुए तीन कैंटर ट्रक नेपाल को बिना जीएसटी के सामान भरकर ले जा रहे थे। इस दौरान भारतीय सीमा के चेक पोस्ट पर एसएसबी के जवानों ने ट्रकों में भरे सामान का बिल दिखाने को कहा तो तीनों चालक सकपका गए। जिसके बाद एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल को सप्लाई किए जा रहे सामान को कब्जे में कर लिया। यह लोग बनबसा से ट्रक संख्या यूके03/सीए0684, यूके03/सीए0790 और यूके03/सीए1794 से सामान भरकर सीमा पार करने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई

ट्रकों में अवैध रूप से बिना जीएसटी के मसाले, खाद्य सामग्री और रोजमर्रा का सामान ले जाया जा रहा था। कस्टम अधिकारी जे0 के0 वर्मा के अनुसार तीन ट्रकों को बिना बिल और अवैध सामान ले जाते पकड़ा गया है। विभाग इनके खिलाफ कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई कर पेनल्टी लगाने की तैयारी की जा रही है। तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया है।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सेल टेक्स विभाग ने बनबसा नेपाल बॉर्डर से एक ट्रक को सामान सहित पकड़ा था जो टेक्स चोरी के सामान को नेपाल ले जा रहा था।वही एक बार फिर तीन अवैध रूप से नेपाल जा रहे ट्रक पकड़े जाने से यह साफ हो गया है कि बनबसा बॉर्डर पर टैक्स की चोरी कर नेपाल को रोज मर्रा के सामान की सप्लाई हो रही है।पकड़े गए लोगों में पवन कुमार निवासी भजनपुर, राजीवन सिंह मनराल निवासी मेन मार्केट, श्याम नारायण पांडेय निवासी चंदनी व नितिन कुमार शामिल है।एसएसबी की कार्यवाही से अवैध रूप से सामान की सप्लाई करने वाले व्यापारियो में हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles