एसएसपी उधम सिंह नगर ने जिले के चार इंस्पेक्टर व 32 कांस्टेबलो के किये तबादले,नरेश चौहान को मिली खटीमा की कमान,संजय पाठक बने काशीपुर प्रभारी,देखिए पूरी लिस्ट

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा कोतवाल बने नरेश चौहान

उधम सिंह नगर(उत्तराखण्ड)- उधम सिंह नगर जिले के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने सोमवार की शाम जिले के चार इंस्पेक्टरों व 32 कांस्टेबलों की तबादला लिस्ट जारी कर दी है।खटीमा कोतवाल को खटीमा से तबादला कर काशीपुर कोतवाल का चार्ज दिया गया है।तो वही एसआईटी की कमान संभाल रहे नरेश चौहान खटीमा के नए कोतवाल बनाये गए है।

Advertisement
Advertisement
खटीमा से काशीपुर कोतवाल बने संजय पाठक

एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर द्वारा जारी आदेश में काशीपुर के वर्तमान कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह को किच्छा कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।जबकि उमेश मलिक किच्छा कोतवाल को किच्छा प्रभारी कोतवाल से एसआईटी प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।

Advertisement
इंस्पेक्टरों की ट्रांसफर लिस्ट
कॉन्स्टेबलों की ट्रांसफर लिस्ट

जबकि जिले के अलग अलग थानों व पुलिस लाइन में तैनात 32 कांस्टेबलों की ट्रान्सफर लिस्ट भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशों पर आज जारी हुई है।कप्तान द्वारा तबादला सूची में नामित सभी कोतवाल व कांस्टेबलों को अपनी अपनी जगह नियुक्ति लेने के आदेश दिए गए है।गौरतलब है कि खटीमा कोतवाल बने नरेश चौहान जहां 2002 बैच के इंस्पेक्टर है वही उनकी कार्य प्रणाली तेज तर्रार इंस्पेक्टरों में जानी जाती है।जबकि खटीमा से काशीपुर कोतवाल बने संजय पाठक ने भी खटीमा कोतवाल के रूप में एक अच्छा कार्यकाल निभाया।

[smartslider3 slider=”2″]
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *