जनजाति समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त बिरसा मुंडा जी की जयंती पर जनजाति आईटीआई खटीमा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ तीन दिवसीय खेल आयोजन हुए शुरू

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – देश भर के जनजाति समाज में भगवान का दर्जा प्राप्त बिरसा मुंडा जी की जयंती पर पूरे भारतवर्ष में मनाए जाने के जहां पीएम मोदी द्वारा विभिन्न संस्थानों को निर्देश दिए गए थे। वही भारत सरकार के निर्देशों के क्रम में खटीमा के चकरपुर नदंना जनजाति आईटीआई में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का सोमवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर जनजाति आईटीआई खटीमा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे खटीमा मंडी समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत,ईस्टर इंद्रस्ट्रीज कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता थारू राणा परिषद के अध्यक्ष रमेश राणा व जनजाति आईटीआई के अधीक्षक विरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बिरसा मुंडा जी की चित्र का अनावरण व माल्यार्पण कर तीन दिवसीय खेल आयोजन का शुभारंभ किया।

जनजाति आईटीआई खटीमा में आयोजित तीन दिवसीय खेल आयोजन में पहले दिन क्रिकेट प्रतियोगिताओं का अतिथियों के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत ने जनजाति आईटीआई प्रबंधन की मांग पर जनजाति आईटीआई में आंतरिक मार्ग निर्माण को जल्द किए जाने का संस्थान के अधीक्षक को आश्वासन दिया। साथ ही जनजाति आईटीआई के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियों के मामले को भी जल्द मुख्यमंत्री के सामने रखने की भी बात कही। जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे इंडस्ट्रीज कारखाने के मानव संसाधन प्रमुख अजय मेहता ने जनजाति बच्चों के शैक्षिक उत्थान हेतु 28 कंप्यूटर एक लैपटॉप व एक प्रोजेक्टर दिए जाने की इस कार्यक्रम के माध्यम से घोषणा की।

वहीं थारू राणा परिषद खटीमा के अध्यक्ष रमेश राणा ने जनजाति समाज के बच्चो से इस दौरान अपने अधिकारों वी थारू समाज के उत्थान हेतु आगे आने की बात कही।साथ ही सरकार से जनजाति समाज के उत्थान हेतु जनजाति युवाओं को रोजगार वी शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

जनजाति आईटीआई में 3 दिनों तक चलने वाले खेल महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन आईटीआई के फॉरमेन हरीश चंद्र फुलेरा द्वारा किया गया।वही इस अवसर पर खटीमा मंडी चेयरमैन नंदन सिंह खड़ायत ,जनजाति आईटीआई के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ,आश्रम पद्धति विद्यालय के प्रिंसिपल आर डी जोशी,अध्यापक व कवि राम रतन यादव ,हंस कुमार चौहान अधीक्षक एटीएस बालिका खटीमा द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
नंदन सिंह खड़ायत,मंडी चेयरमैन खटीमा

इस अवसर पर जनजाति आईटीआई चकरपुर नदन्ना के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बिरसा मुंडा की जयंती पर भारत सरकार के निर्देशों के अनुपालन में आईटीआई परिसर में अगले तीन दिनों तक विभिन्न खेलों के आयोजन किये जाएंगे। खेल आयोजनों में सफल प्रतिभागी छात्रों को संस्थान द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।वही अधीक्षक वीरेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में पहुँचे समस्त अतिथि गणों का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
अजय मेहता,मानव संसाधन प्रमुख,ईस्टर इंद्रस्ट्रीज खटीमा

कार्यक्रम में मंडी अध्यक्ष खटीमा नंदन सिंह खड़ायत,ईस्टर इंड्रस्ट्रीज कारखाना प्रमुख अजय मेहता,उप प्रबंधक कारखाना सुनील गुप्ता,थारू राणा परिषद अध्यक्ष रमेश सिंह राणा,राम दत्त जोशी ,हंस कुमार चौहान,राम रतन यादव,जनजाति आईटीआई फ़ॉरमेन हरीश चंद्र फुलेरा,प्रमोद पोखरिया,मुकेश राणा,शैलेश सक्सेना,विकास सिंह राणा,संजय सिंह रावत,अवधेस रावत ,त्रिलोक जोशी,रीना राणा,प्रतिमा सहित खेल आयोजन में शामिल होने वाले प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page