राज्य आंदोलनकारी स्व गणेश चंद राजा स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट चंदफार्म में टनकपुर स्टेडियम का कब्जा,कारगिल क्लब बनबसा को 3-0 से दी शिकस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
स्वर्गीय गणेश चंद राजा फुटबॉल टूनामेंट चंदफार्म बनबसा की झलकियां

बनबसा(उत्तराखण्ड)- प्रमुख राज्य आंदोलनकारी रहे व पूर्व महासचिव (हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खटीमा) गणेश चंद्र राजा की स्मृति में आयोजित राजा चैंपियनशिप फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला टनकपुर स्टेडियम व शहीद खीम सिंह कुंवर कारगिल क्लब बनबसा की टीम के बीच पूर्णागिरि स्पोर्ट्स क्लब चंदफार्म के मैदान पर खेला गया।फाइनल मुकाबले में टनकपुर स्टेडियम की टीम ने 3-0 से कारगिल क्लब बनबसा को शिकस्त दी ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया।

प्लेयर ऑफ टूनामेंट अनुराग को ट्रॉफी देते मुख्य अतिथि गोविंद सामंत

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद प्रतिनिधि व युवा नेता गोविंद सामंत ने शिरकत की।इस दौरान गोविंद सामंत ने दोनों की टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दी।बेहतरीन खिलाड़ियों से सुसज्जित दोनों ही टीमो के मध्य चले फाइनल मैच में कड़े मुकाबले की उम्मीद परवान नही चढ़ सकी।क्योंकि टनकपुर स्टेडियम की टीम ने अपने सधे हुए खेल की वजह से कारगिल क्लब बनबसा की टीम को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से हरा दिया।जबकि इस मुकाबले में कारगिल क्लब बनबसा कोई भी गोल करने में नाकामयाब रही।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
मुख्य अतिथि गोविंद सामंत को स्मृति चिन्ह देते आयोजक मंडल अध्यक्ष डॉ जनक चंद व अन्य

वही इस फाइनल मुकाबले में टनकपुर स्टेडियम की टीम से पहला गोल अनुराग दूसरा गोल अंकित और तीसरा गोल अनुज ने किया। फाइनल मुकाबले की विजेता टीम को मुख्य अतिथि गोविंद सामंत के कर कमलों द्वारा चमचमाती बेहतरीन ट्रॉफी और 21हजार की नगद धनराशि आयोजक मंडल द्वारा दी गई।जबकि फुटबाल टूर्नामेंट आयोजन कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर जनक चंद द्वारा उप विजेता टीम को ट्रॉफी और 12 हजार की नकद धनराशि प्रदान की गई। फाइनल मुकाबले में पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल से प्रभावित करने वाले टनकपुर स्टेडियम के खिलाड़ी अनुराग को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी और 3 हजार का चेक स्व गणेश राजा जी की पत्नी पार्वती देवी द्वारा दिया गया।बेहतरीन फुटबॉल टूनामेंट आयोजन हेतु मुख्य अतिथि गोविंद सामंत ने फुटबॉल टूनामेंट आयोजन समिति के सदस्यों की सराहना भी की।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई
उपविजेता टीम बनबसा के कप्तान को ट्रॉफी देते आयोजक मंडल के विजय जोशी व अन्य

फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका विजय जोशी लाइनमैन की भूमिका नवीन भट्ट और केवल सिंह रावत ने निभाई।जबकि स्कोरर की भूमिका भीम चंद और फाइनल मैच का आंखों देखा हाल ललित कलौनी ने सुनाया।चंदफार्म खेल मैदान में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल के अवसर पर मुख्य अतिथि गोविंद सामंत के साथ वरिष्ठ खनन व्यवसायी दीपक जोशी,राजेन्द्र कुमार,जसवंत बसेड़ा,कैप्टन हरीश कलौनी,अशोक पाल सहित कमलेश भट्ट,दीपक सेट्ठी, किशन सिंह,बॉबी खोलिया,प्रेम सिंह ज्याला ,व फुटबॉल टूनामेंट आयोजक समिति के जगदीश कलौनी, देवेंद्र खोलिया, चन्द्रशेखर चन्द, विक्रम चन्द, मनोहर सिंह खोलिया, दिनेश चन्द, देवेंद्र सिंह, तरुण भट्ट, विक्की भट्ट, आदित्य राजा, और प्रशांत कलौनी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  अंतर्राष्ट्रीय सखी साहित्य परिवार ने उत्तराखंड की साहित्यकार दया भट्ट "दया" को "राष्ट्र रत्न सम्मान-2025" से किया सम्मानित,सुप्रसिद्ध लेखिका दया को विभिन्न संगठनों ने दी बधाई

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles