राज्य गठन के बीस वर्षों में पहली बार खटीमा गोलीकांड के शहीदो को श्रधांजलि अर्पित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गोलीकांड की बरसी में शामिल होने मंगलवार को ही पहुँचे खटीमा

Advertisement
Advertisement

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड राज्य गठन के 20 वर्षों में पहली बार खटीमा गोलीकांड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को प्रदेश के मुख्यमंत्री खटीमा पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 1 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण गोलीकांड में जहां खटीमा के 07 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे। वही उनकी याद में पिछले 26 वर्षों में 1 सितंबर को उनकी शहादत पर खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें प्रदेश भर से राज्य आंदोलनकारी खटीमा पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। लेकिन इस बार खटीमा गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा गोली कांड की बरसी पर पहुंच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  रसायन विज्ञान विभाग के प्राध्यापक डॉ. आशीष उपाध्याय ने मौखिक प्रस्तुतीकरण में श्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर खटीमा महाविद्यालय एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय का परचम राष्ट्रीय स्तर पर फहराया

खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने को प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां 1 दिन पहले ही मंगलवार को खटीमा पहुंच चुके हैं। वहीं बुधवार को पुरानी तहसील खटीमा में गोलीकांड बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिन में 11:00 बजे शामिल होकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। खटीमा के पुरानी तहसील में आयोजित गोलीकांड बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से जहां राज्य आंदोलनकारी बेहद उत्साहित हैं। वहीं उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के मुखिया जो कि पहली बार खटीमा गोलीकांड की बरसी पर पहुंचे हैं वह प्रदेश भर के राज्य आन्दोलनकारियो के हितों में कोई बड़ी घोषणा इस कार्यक्रम के अवसर पर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

हम आपको बता दें कि राज्य गठन के 20 वर्षों में जहां खटीमा में शहीद स्मारक का निर्माण शुरू हो चुका है वहीं इसी निर्माणाधीन शहीद स्मारक में पहुंच प्रदेश के मुख्यमंत्री खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियो को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे साथ ही उनकी शहादत पर नमन कर राज्य आंदोलन में अपनी शहादत देने वाले रणबांकुरे को याद करेंगे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *