राज्य गठन के बीस वर्षों में पहली बार खटीमा गोलीकांड के शहीदो को श्रधांजलि अर्पित करेंगे प्रदेश के मुख्यमंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी गोलीकांड की बरसी में शामिल होने मंगलवार को ही पहुँचे खटीमा

खटीमा(उत्तराखण्ड)- उत्तराखंड राज्य गठन के 20 वर्षों में पहली बार खटीमा गोलीकांड के राज्य आंदोलनकारी शहीदों को प्रदेश के मुख्यमंत्री खटीमा पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। 1 सितंबर 1994 को राज्य आंदोलन के दौरान खटीमा में पुलिस द्वारा किए गए बर्बरता पूर्ण गोलीकांड में जहां खटीमा के 07 राज्य आंदोलनकारी शहीद हुए थे। वही उनकी याद में पिछले 26 वर्षों में 1 सितंबर को उनकी शहादत पर खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम का आयोजन होता है। जिसमें प्रदेश भर से राज्य आंदोलनकारी खटीमा पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। लेकिन इस बार खटीमा गोलीकांड की 26 वीं बरसी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा गोली कांड की बरसी पर पहुंच उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

खटीमा गोलीकांड की बरसी कार्यक्रम में शामिल होने को प्रदेश के मुख्यमंत्री जहां 1 दिन पहले ही मंगलवार को खटीमा पहुंच चुके हैं। वहीं बुधवार को पुरानी तहसील खटीमा में गोलीकांड बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दिन में 11:00 बजे शामिल होकर राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। खटीमा के पुरानी तहसील में आयोजित गोलीकांड बरसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से जहां राज्य आंदोलनकारी बेहद उत्साहित हैं। वहीं उन्हें उम्मीद है कि प्रदेश के मुखिया जो कि पहली बार खटीमा गोलीकांड की बरसी पर पहुंचे हैं वह प्रदेश भर के राज्य आन्दोलनकारियो के हितों में कोई बड़ी घोषणा इस कार्यक्रम के अवसर पर करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

हम आपको बता दें कि राज्य गठन के 20 वर्षों में जहां खटीमा में शहीद स्मारक का निर्माण शुरू हो चुका है वहीं इसी निर्माणाधीन शहीद स्मारक में पहुंच प्रदेश के मुख्यमंत्री खटीमा गोलीकांड में शहीद हुए राज्य आन्दोलनकारियो को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे साथ ही उनकी शहादत पर नमन कर राज्य आंदोलन में अपनी शहादत देने वाले रणबांकुरे को याद करेंगे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles