एसटीएफ उत्तराखंड व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही में दुर्लभ पैंगोलिन के चार किलो सात सौ ग्राम शल्क के साथ दो वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार, शेड्यूल वन का प्राणी है पैंगोलिन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- एसटीएफ उत्तराखंड और वन विभाग को संयुक्त कार्यवाही में वन्य जीव तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने चारा किलो सात सौ ग्राम पैंगोलिन शल्क के साथ यूपी के दो शातिर वन्यजीव तस्कर गिरफ्तार किए है। पकड़े गए दोनों वन्यजीव तस्करों के खिलाफ वन विभाग ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज उन्हे जेल भेज दिया है।पूरा मामला खटीमा के सुरई वन रेंज के खटीमा पूरनपुर रोड का है, जहां पर यूपी से उत्तराखंड के रास्ते पैंगोलिन शल्क को बेचने दोनो वन्य जीव तस्कर नेपाल जाने की फिराक में थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: एमेच्योर किक बॉक्सिंग की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर डायनेस्टी के महक,रोहित व दीपक उत्तराखंड टीम में हुए चयनित,तीनो खिलाड़ी गोवा में मई माह में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिभाग

हम आपको बता दे की राज्य में बढ़ते वन्य जीव जन्तुओं की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु वन विभाग के साथ मिलकर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसटीएफ और तराई पूर्वी वन-प्रभाग सुरई वन क्षेत्र की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही कर खटीमा- पूरनपुर मार्ग स्थित सुरई पुल के पास से दो शातिर वन्यजीव तस्कर आशाराम पुत्र लालता प्रसाद व नन्हे लाल पुत्र होरी लाल निवासीगण माधोटाण्डा जनपद पीलीभीत उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चार किलो किग्रा 700 ग्राम पैंगोलिन शल्क बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरफ्तार दोनों वन्य जीव तस्करों ने बताया कि इस पैंगोलिन का शिकार उन्होंने इसी वर्ष मार्च महीने में महोफ रेंज माधोटाँडा,पीलीभीत के जंगल से किया था। जिसे बेचने के लिए दोनो वन्य जीव तस्कर नेपाल ले जा रहे थे।

पकड़े गये दोनो वन्य जीव तस्करों के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग सुरई रेंज में धारा 9/38/48 क/50/51 जीव जन्तू संरक्षण अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। गौरतलब है की 19 फरवरी को विश्व भर में पैंगोलिन डे बनाया गया था क्योंकि हर वर्ष फरवरी के तीसरे शनिवार को पैंगोलिन दिवस मनाया जाता है, पैंगोलिन को शेड्यूल वन की श्रेणी में रखा गया है क्योंकि यह सीधा-साधा दुर्लभ जीव है। लेकिन लगातार दुर्लभ जीव के शिकार के मामले सामने आने के बाद वन व पुलिस महकमा वन्यजीव तस्करों की धरपकड़ को लेकर कार्यवाही कर रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राजधानी के प्रेमनगर क्षेत्र में विवाहित महिलाओं पर परिवार की बर्बरता पर महिला आयोग अध्यक्ष सख्त, एसएसपी को दिए कड़ी कार्रवाई के निर्देश

वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में एसटीएफ कुमाऊं यूनिट के उ0निरी0 विपिन चंद्र जोशी, उ0 निरी0 के0जी0मठपाल, मुख्य आरक्षी महेंद्र गिरी, मुख्य आरक्षी किशोर कुमार., मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह,आरक्षी गुरवंत सिंह, आरक्षी नवीन कुमार सहित तराई पूर्वी वन प्रभाग, सुरई वन क्षेत्र टीम से
सतीश चंद्र रिखाड़ी, डिप्टी रेंजर सुंदर लाल वर्मा, वन दरोगा, आर0डी0 वर्मा, वन दरोगा, अमर सिंह बिष्ट, वन दरोगा, जयदीप जोशी, वन आरक्षी शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles