राजकीय महाविद्यालय टनकपुर एवं एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को नशा एवं एनएसएस के प्रति किया जागरुक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमित जोशी(टनकपुर)

टनकपुर(उत्तराखंड) – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज छीनिगोठ टनकपुर, में बीते रोज इंजीनियरिंग कॉलेज व राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के छात्र छात्राओ टनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में तृतीय दिवस का शुभारंभ राजकीय महाविद्यालय टनकपुर राष्ट्रीय सेवा योजना अध्यक्ष प्राचार्य नगेन्द्र द्विवेदी, डॉ. डी. वी. सिंह, कार्यक्रम अधिकारी, सुषमा मक्कड़ सहायक कार्यक्रम अधिकारी एवं प्रो. अमित अग्रवाल निदेशक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज टनकपुर द्वारा दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया। साथ ही सांस्कृतिक समूह द्वारा गीत भी प्रस्तुत किए गए।

डॉ ए. पी. जे. अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज के शिविरार्थियों तथा राजकीय महाविद्यालय टनकपुर के शिविरार्थियों द्वारा ग्राम में छीनीगोठ में श्रमदान किया गया वही कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में त्रिलोचन जोशी अध्यापक राजकीय माध्यमिक विद्यालय, पत्रकार अमित जोशी व कु. पूजा ग्राम प्रधान द्वारा स्वयंसेवी के सम्मुख अपने विचार प्रस्तुत करें।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य हुआ शुरू, मूल्यांकन हेतु प्रथम दिवस उपस्थित परीक्षक अंकेक्षक व उप प्रधान परीक्षकों को मूल्यांकन पूर्व प्रशिक्षण किया गया प्रदान

शिक्षक त्रिलोचन जोशी द्वारा विद्यार्थियों को नशा एवं मादक द्रव्यों से होने वाली हानियों एवं उनसे बचने के उपायों के बारे में जागरूक किया गया। और युवा पत्रकार अमित जोशी द्वारा शिविरार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना संबंधित जानकारी एवं जीवन सफलता प्राप्त करने हेतु जागरूक किया गया ग्राम प्रधान कु. पूजा ने शिविरार्थियों को अपने शब्दों में प्रोत्साहित किया।
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर ने छीनिगोठ ग्राम को गोद लेने हेतु धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रो. एस. के. कटियार विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान राजकीय महाविद्यालय टनकपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की विस्तृत जानकारी दी गई एवं शिविरार्थियों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया प्रो. एस. के. कटियार ने शिविरार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में एवं नशा मुक्ति के बारे में विस्तार पूर्वक उन्हें मानसिक स्वच्छता सामान्य स्वच्छता एवं पर्यावरण स्वच्छता हेतु जागरुक किया।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के डेरा कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम को दो अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली,इलाज के दौरान बाबा तरसेम के मौत की सूचना

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डीबी सिंह और सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुषमा मक्कड़ द्वारा किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में एनएसएस कमांडर मोहम्मद आसिफ करन राम प्रवेश प्रकाश जितेंद्र कुमार अभिषेक कुमार, अनूप कुमार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन,डॉ चन्द्रशेखर जोशी ने मुख्य अतिथि रूप में प्रतिभाग कर प्रतिभाशाली भैया बहनों का किया उत्साहवर्धन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles