पिथौरागढ़ व देहरादून में आयोजित हुए खेल आयोजन में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कालेज टनकपुर की छात्राओं ने लहराया परचम,आप भी जाने कौन सी प्रतियोगिता में जीते मैडल

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- अटल उत्कृष्ट, राजकीय बालिका इण्टर कालेज टनकपुर की छात्राओं ने पिथौरागढ़ में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता व देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित एथलीट प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।छात्राओं ने विभिन्न खेल आयोजन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर मैडल जीत क्षेत्र का नाम रोशन किया।

हम आपको बता दे कि दिनांक 25 से 27 अक्टूबर तक पिथौरागढ़ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट, राजकीय बालिका इण्टर कालेज टनकपुर की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। जिसमें ईशा ने रजत पदक, कु० निशा, संजना व बबीता ने कास्य पदक प्राप्त किया।

जबकि 28 से 30अक्तूबर तक महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में आयोजित हुई राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अटल उत्कृष्ट राजकीय बालिका इण्टर कालेज टनकपुर की छात्राओ द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न खेल आयोजन में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

यह भी पढ़ें 👉  योग विज्ञान विभाग,सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय 9 हजार योग शिविरों के माध्यम से 5 लाख लोगो को देगा योग प्रशिक्षण,सीएम की प्रेरणा व कुलपति के संरक्षण में संचालित होगा "आओ हम सब योग करे" अभियान

जीजीआईसी टनकपुर की छात्रा कु० रिया चंद ने गोला चक्का और तार गोला में गोल्ड मेडल व्यक्तिगत चैंपियनशिप सोनी ने पैदल रेस में कांस्य पदक, कु० निर्मला रावत क्रॉस कंट्री रेस में रजत पदक, कु अंजलि पुजारी ने क्रॉस कंट्री रेस में रजत पदक, कु दीक्षा रिले रेस मैं रजत पदक, कु० प्रियंका रिले रेस में रजत पदक प्राप्त किया।विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं सभी शिक्षिकाओं द्वारा खेल आयोजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles