छात्र-छात्राएं अपने एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करें- नवनीत पांडे,जिलाधिकारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

जिलाधिकारी ने राजकीय पीजी कॉलेज में डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम का किया गया आगाज

लोहाघाट(चंपावत)- जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने छात्र-छात्राओं का अहवाहन किया कि वे समय की गति एवं बदलती हुई परिस्थितियों के अनुसार समय का सदुपयोग करते हुए आधुनिक ज्ञान विज्ञान का सहारा लेकर अपने जीवन का ऊंचा लक्ष्य निर्धारित करें। यहां डिजिटल लिटरेसी प्रोगाम के द्वितीय चरण का समापन एवं तृतीय चरण का आगाज करते हुए उन्होंने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी ने आज दुनिया को मुट्ठी में कैद कर लिया है। ऐसी स्थिति में हर छात्र-छात्रा को इसी के अनुरूप अपने को दक्ष कर जीवन का मार्ग तय करना होगा। आपके के युवाओं के हाथ में मोबाइल के रूप में ऐसा ज्ञान का भंडार मिला है, जिसका सदुपयोग करने वाला युवा ही जीवन में सफल हो सकता है। उन्होंने बड़े मार्मिक अंदाज में छात्र छात्राओं से कहा कि वे अपने माता पिता की भविष्य की ऐसी आस हैं, जो स्वयं खाना न खाकर आपके लिए सारी सुविधाएं जुटा रहे हैं। यदि उनकी आशाओं में आप खरे नहीं उतरे तो यह उनके लिए दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति होगी।

उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा इस महाविद्यालय का नाम स्वामी विवेकानन्द जैसे महापुरुष का नाम जुड़ा है, जिन्होंने मात्र 39 वर्ष की आयु में ब्रह्मांड को छू लिया था। उनसे प्रेरणा लेकर छात्र कदम से कदम बढ़ाएं। इस अवसर पर जिलाधिकारी पांडे ने पत्रिका का लोकार्पण किया।जिला कार्यक्रम अधिकारी आर के बिष्ट ने डिजिटल इंडिया की अवधारणा पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा आज की डिजिटल दौड़ में जो पीछे रहा, वही जीवन को हार जाएगा। कार्यक्रम संयोजक डा सोनाली कार्तिक ने संचालन करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक सामान्य अवधारणा नहीं, बल्कि इसके पीछे सृष्टि का ऐसा भाव छिपा हुआ है कि बेटी जहां भी जाती है, वह अपने साथ सौभाग्य भी ले जाती है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो संगीता गुप्ता ने पहली बार महाविद्यालय में आए जिलाधिकारी का भावपूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने अपने अनुभव साझा किए। इससे पूर्व महाविद्यालय परिवार की ओर से डा कमलेश सक्टा, डा दिनेश राम,प्रो अपराजिता, प्रो ऋतु मित्तल, डा अनीता सिंह, डा प्रकाश लखेड़ा, डा अर्चना त्रिपाठी ने महाविद्यालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएओ हिमांशु जोशी, तहसीलदार विजय गोस्वामी,हिल्ट्रान कैल्क के प्रबंधक प्रकाश राय भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page