खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा तहसील प्रशासन ने एक बार फिर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ मंगलवार की शाम को अभियान चलाया। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने राजस्व टीम के साथ खटीमा खडंजा रोड व सब्जी मंडी में रोड किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया।साथ ही अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी जारी करते हुए उनके चालान भी काटे गए।
उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने खटीमा सब्जी मंडी में पॉलिथीन के प्रयोग पर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई साथ ही उनके चालान काटते हुए आगे से पॉलिथीन प्रयोग पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस अवसर पर एसडीएम खटीमा बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि खटीमा प्रशासन के द्वारा मंगलवार की शाम को होटल रिसोर्ट चेकिंग के अलावा खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। होटल रिजॉट चेकिंग के दौरान एक होटल की पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिनुअल ना होने पर उसका जहां 5000 का चालान काटा गया। वही खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर भी कार्रवाई की गई।
इस अवसर पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगभग 20 दुकानों के चालान काटे गए। साथ ही आगे से सड़क किनारे अतिक्रमण करने व पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई। इस अवसर पर एसडीएम बिष्ट ने कहा कि खटीमा तहसील प्रशासन की टीम समय-समय पर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन को लेकर नजर बनाए रखेगी। प्रत्येक सप्ताह इस बात की मॉनिटरिंग करेगी कि खटीमा की सड़कों पर अतिक्रमण ना हो साथ ही दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग भी न करें।