खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलीथिन रोकथाम को लेकर उपजिलाधिकारी ने चलाया अभियान,दर्जनों दुकानों के चालान काट जारी की सख्त चेतावनी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा खडंजा रोड व सब्जी मंडी में अतिक्रमण व पॉलिथीन प्रयोग पर खटीमा प्रशासन की कार्यवाही

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा तहसील प्रशासन ने एक बार फिर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ मंगलवार की शाम को अभियान चलाया। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने राजस्व टीम के साथ खटीमा खडंजा रोड व सब्जी मंडी में रोड किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया।साथ ही अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी जारी करते हुए उनके चालान भी काटे गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह

उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने खटीमा सब्जी मंडी में पॉलिथीन के प्रयोग पर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई साथ ही उनके चालान काटते हुए आगे से पॉलिथीन प्रयोग पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस अवसर पर एसडीएम खटीमा बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि खटीमा प्रशासन के द्वारा मंगलवार की शाम को होटल रिसोर्ट चेकिंग के अलावा खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। होटल रिजॉट चेकिंग के दौरान एक होटल की पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिनुअल ना होने पर उसका जहां 5000 का चालान काटा गया। वही खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान
सब्जी मंडी खटीमा में पॉलिथीन पर कार्यवाही करते एसडीएम व तहसीलदार

इस अवसर पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगभग 20 दुकानों के चालान काटे गए। साथ ही आगे से सड़क किनारे अतिक्रमण करने व पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई। इस अवसर पर एसडीएम बिष्ट ने कहा कि खटीमा तहसील प्रशासन की टीम समय-समय पर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन को लेकर नजर बनाए रखेगी। प्रत्येक सप्ताह इस बात की मॉनिटरिंग करेगी कि खटीमा की सड़कों पर अतिक्रमण ना हो साथ ही दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग भी न करें।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles