खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलीथिन रोकथाम को लेकर उपजिलाधिकारी ने चलाया अभियान,दर्जनों दुकानों के चालान काट जारी की सख्त चेतावनी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
खटीमा खडंजा रोड व सब्जी मंडी में अतिक्रमण व पॉलिथीन प्रयोग पर खटीमा प्रशासन की कार्यवाही

खटीमा(उत्तराखंड) – खटीमा तहसील प्रशासन ने एक बार फिर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ मंगलवार की शाम को अभियान चलाया। एसडीएम खटीमा रविंद्र बिष्ट व तहसीलदार शुभांगिनी ने राजस्व टीम के साथ खटीमा खडंजा रोड व सब्जी मंडी में रोड किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाया।साथ ही अतिक्रमण कारियो को सख्त चेतावनी जारी करते हुए उनके चालान भी काटे गए।

Advertisement
Advertisement

उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट ने खटीमा सब्जी मंडी में पॉलिथीन के प्रयोग पर दुकानदारों को जमकर फटकार लगाई साथ ही उनके चालान काटते हुए आगे से पॉलिथीन प्रयोग पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी। इस अवसर पर एसडीएम खटीमा बिष्ट ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि खटीमा प्रशासन के द्वारा मंगलवार की शाम को होटल रिसोर्ट चेकिंग के अलावा खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में अतिक्रमण व पॉलिथीन के खिलाफ अभियान चलाया गया। होटल रिजॉट चेकिंग के दौरान एक होटल की पॉल्यूशन सर्टिफिकेट रिनुअल ना होने पर उसका जहां 5000 का चालान काटा गया। वही खटीमा खड़ंजा रोड व सब्जी मंडी में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर भी कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: सीएम धामी के खिलाफ 2012 विधानसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को वर्ष 2017 में उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में जिला न्यायालय से दो वर्ष का हुआ कारावास,आप भी जाने आखिर कौन है वो बीजेपी नेता,किस मुकदमे में हुई सजा
सब्जी मंडी खटीमा में पॉलिथीन पर कार्यवाही करते एसडीएम व तहसीलदार

इस अवसर पर प्रशासनिक टीम द्वारा लगभग 20 दुकानों के चालान काटे गए। साथ ही आगे से सड़क किनारे अतिक्रमण करने व पॉलीथिन के प्रयोग पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई। इस अवसर पर एसडीएम बिष्ट ने कहा कि खटीमा तहसील प्रशासन की टीम समय-समय पर खटीमा नगर में अतिक्रमण व पॉलिथीन को लेकर नजर बनाए रखेगी। प्रत्येक सप्ताह इस बात की मॉनिटरिंग करेगी कि खटीमा की सड़कों पर अतिक्रमण ना हो साथ ही दुकानदार पॉलीथिन का प्रयोग भी न करें।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *