अचानक चलती बाइक बनी आग का गोला, बुरी तरह झुलसा बाइक सवार जाने कहा का हैं मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नरेंद्र नगर(उत्तराखंड)- उत्तराखंड के नरेंद्र नगर इलाके में अचानक सड़क पर चलती बाइक आग का गोला बन गई।जिसके चलते बाइक सवार युवक गंभीर रूप से झुलस गया।पूरे मामले में ऋषिकेश से टिहरी जाते हुए एक मोटरसाइकिल सवार की चलती बाइक पर नरेन्द्रनगर विकास खंड के ताछला-जाजल के बीच अचानक आग लग गयी।इस घटना में बाइक चालक बुरी तरह झुलस गया है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

घटना की सूचना मिलते ही जाजल चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली पुलिस जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और इस घटना में पूरी तरह झुलस चुके व्यक्ति को निजी वाहन से नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय के लिए रवाना किया, रास्ते में एंबुलेंस मिलने पर उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।मोटरसाइकिल सवार सुमित कुमार पुत्र लखीराम घनसाली विकासखंड की पट्टी ढुगमंदार का निवासी बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  माँ पूर्णागिरि पर्यावरण संरक्षण समिति का पंजीकरण होने के बाद हुआ पहली बैठक का आयोजन,पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ सामाजिक क्षेत्र में संगठन ने निर्धन असहाय बच्चो को शिक्षा का लिया संकल्प

राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय नरेंद्र नगर के सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार नेगी ने बताया कि झुलसे बाइक सवार की गंभीर हालत को देखते हुए यहां से देहरादून स्थित कोरोनेशन हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है,उधर नरेंद्र नगर के एसएचओ प्रदीप पंत ने बताया कि बाइक सवार चालक 70% से भी अधिक झुलस चुका है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पीएम अटल उत्कृष्ठ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मे विद्यालय प्रबंधन समिति और शिक्षक अभिभावक समिति का हुआ गठन, दीपा देवी बनी विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष,विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगो ने दी बधाई
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles