खटीमा में विवाहिता को जलाने के आरोप में दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में पति, सास व ससुर पर मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर )- सीमान्त खटीमा में विवाहिता को दहेज के लिए जलाकर मारने की कोशिश करने के मामले में पीड़ित विवाहिता के पिता की तरफ दे मिली तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति सास ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विवाहिता जली अवस्था का इलाज कराने के लिए खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई है।वही पीड़ित विवाहिता के पिता ने अपने बेटी के साथ हुए अत्याचार व उत्पीड़न पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को साधली, बडा़ेदरा, गुजरात में सरदार@150 यूनिटी मार्च के अंतर्गत आयोजित सरदार गाथा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के अनुसार सितारगंज के कुंवरपुर सिसैया निवासी रामलाल ने खटीमा कोतवाली में तहरीर के माध्यम से बताया कि उनकी पुत्री गोमती का विवाह 19 नवम्बर 2013 को खटीमा की गोयल कलौनी मुड़ेली निवासी संतराम के साथ हुआ था।पीड़ित पिता के अनुसार शादी के एक वर्ष तक सब सही रहा लेकिन उसके बाद उनका दामाद उनकी बेटी से दहेज की मांग कर शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था।कोविड 19 के दौरान भी उन्होंने दामाद के मांगने पर 25 हजार दिए थे।लेकिन इसके बाद भी उनकी लड़की पर उत्पीड़न कम नही हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  उपलब्धि: खटीमा की बेटी दिव्या पंत उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद(यूकॉस्ट) द्वारा यंग साइंटिस्ट अवार्ड 2025 से हुई सम्मानित,पंतनगर विश्वविद्यालय में माइक्रोबायोलॉजी विभाग की शोध छात्रा दिव्या ने खटीमा क्षेत्र को किया गौरवान्वित

उनकी बेटी के सास ससुर भी उनकी बेटी को अक्सर अपने बेटे की दूसरी शादी का ताना दे उसका शोषण करते थे।वही बीती आठ तारीख को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी झुलसी हालत में खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना के समय उनकी बेटी ने अपने बचाव हेतु महिला हेल्पलाइन में फोन किया था लेकिन वह गलती से यूपी के महिला हेल्पलाइन में लग गया था।वही सीओ खटीमा के अनुसार उन्होंने पीड़ित विवाहिता के पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति संतराम,ससुर ओम प्रकाश व सास राम प्यारी के खिलाफ धारा 498 ए 324 दहेज प्रतिबंध अधिनियम में नामजद की रिपोर्ट खटीमा कोतवाली में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे अपने गृह क्षेत्र खटीमा के दौरे पर,सीएम ने उन्नत खेती समृद्ध किसान कार्यक्रम में की शिरकत,किसानों ने गन्ना मूल्य वृद्धि पर सीएम का किया भव्य स्वागत अभिनंदन,किसानों ने गन्ना एवम तलवार सीएम को की भेंट
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles