खटीमा(उधम सिंह नगर )- सीमान्त खटीमा में विवाहिता को दहेज के लिए जलाकर मारने की कोशिश करने के मामले में पीड़ित विवाहिता के पिता की तरफ दे मिली तहरीर पर खटीमा कोतवाली पुलिस ने ससुराल पक्ष के पति सास ससुर के खिलाफ दहेज उत्पीड़न सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित विवाहिता जली अवस्था का इलाज कराने के लिए खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराई गई है।वही पीड़ित विवाहिता के पिता ने अपने बेटी के साथ हुए अत्याचार व उत्पीड़न पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
खटीमा के पुलिस क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के अनुसार सितारगंज के कुंवरपुर सिसैया निवासी रामलाल ने खटीमा कोतवाली में तहरीर के माध्यम से बताया कि उनकी पुत्री गोमती का विवाह 19 नवम्बर 2013 को खटीमा की गोयल कलौनी मुड़ेली निवासी संतराम के साथ हुआ था।पीड़ित पिता के अनुसार शादी के एक वर्ष तक सब सही रहा लेकिन उसके बाद उनका दामाद उनकी बेटी से दहेज की मांग कर शराब पीकर अक्सर मारपीट करता था।कोविड 19 के दौरान भी उन्होंने दामाद के मांगने पर 25 हजार दिए थे।लेकिन इसके बाद भी उनकी लड़की पर उत्पीड़न कम नही हुआ।

उनकी बेटी के सास ससुर भी उनकी बेटी को अक्सर अपने बेटे की दूसरी शादी का ताना दे उसका शोषण करते थे।वही बीती आठ तारीख को उन्हें पता चला कि उनकी बेटी झुलसी हालत में खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।जहां उसका इलाज चल रहा है।घटना के समय उनकी बेटी ने अपने बचाव हेतु महिला हेल्पलाइन में फोन किया था लेकिन वह गलती से यूपी के महिला हेल्पलाइन में लग गया था।वही सीओ खटीमा के अनुसार उन्होंने पीड़ित विवाहिता के पिता की तहरीर पर विवाहिता के पति संतराम,ससुर ओम प्रकाश व सास राम प्यारी के खिलाफ धारा 498 ए 324 दहेज प्रतिबंध अधिनियम में नामजद की रिपोर्ट खटीमा कोतवाली में दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।







