टनकपुर: 57 वाहिनी एसएसबी भारत नेपाल सीमा थपलियालखेड़ा में स्थापित करेगी नई सीमा चौकी, 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत एसडीओ वन विभाग व कमांडेंट एसएसबी के मध्य हुआ हस्तांतरण सम्पन्न,भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा ओर होगी पुख्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- चंपावत जिले के टनकपुर भारत नेपाल सीमा के थपलियाल खेड़ा ग्राम में एसएसबी की नई बीओपी (बॉर्डर आउट पोस्ट) खोलने की कवायद को आखिर कर सफलता मिली है।एसएसबी अधिकारियों की उपस्थिति में वन विभाग की एसडीओ टनकपुर शालिनी जोशी ने एसएसबी डीआईजी अनिल कुमार शर्मा व
57 वाहिनी कमांडेंट मनोहर लाल को 0.99हेक्टेयर वन भूमि को एसएसबी बीओपी निर्माण हेतु हस्तांतरित पत्र सौंपा।

इस अवसर पर एसएसबी के डीआईजी व कमांडेंट ने भारत नेपाल सीमांत सुरक्षा हेतु इसे बड़ी उपलब्धि माना।साथ ही भारत नेपाल की सीमा की एसएसबी द्वारा सुरक्षा को ओर अधिक पुख्ता करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया।उन्होंने कहा की भारत नेपाल सीमा पर नई बीओपी निर्माण को लेकर एसएसबी को आखिरकार वन विभाग से भूमि हस्तांतरित की गई है।जिस पर जल्द एसएसबी द्वारा सीमांत सुरक्षा हेतु नई बॉर्डर आउट पोस्ट का निर्माण शुरू किया जायेगा।

भारत नेपाल सीमा सुरक्षा को ओर पुख्ता करने की कवायद के तहत नेपाल सीमा पर नई बीओपी खोलने के प्रयासों में सशस्त्र सीमा बल को बड़ी सफलता मिली है।एसएसबी ने चंपावत जिले के टनकपुर भारत नेपाल सीमा पर नई बीओपी खोलने को लेकर वन विभाग से भूमि का हस्तांतरण किया है।वन अधिकारी व एसएसबी अधिकारियों के मध्य वन भूमि को एसएसबी के सीमा चौकी के नाम पर हस्तांतरित किया गया है।टनकपुर के नेपाल सीमा से लगे भारतीय ग्राम थपलियालखेड़ा में सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने 0.99 हेक्टेयर वन भूमि का विधिवत हस्तांतरण, शारदा टनकपुर वन विभाग के अधिकारियों से प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा की सरजमी पर पहली बार मुस्लिम समाज में हुआ सामूहिक निकाह का भव्य आयोजन,तंजीम उलेमा ए अहले सुन्नत सामाजिक इस्लामिक संस्था ने गरीब बेसहारा 07 बेटियो का कराया निकाह, हजारों लोग के साथ उप नेता प्रतिपक्ष व क्षेत्रीय विधायक भुवन कापड़ी सहित शहर के प्रमुख लोगो ने सामूहिक निकाह आयोजन में की शिरकत।

इस अवसर पर अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक (DIG), क्षेत्रीय मुख्यालय पीलीभीत की उपस्थिति में, कमांडेंट मनोहर लाल, 57वीं वाहिनी द्वारा हस्तांतरण प्रक्रिया पूरी की गई।एसएसबी के अनिल कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक ने कहा की यह भूमि हस्तांतरण हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है। कमांडेंट 57 वी वाहिनी मनोहर लाल और उनकी टीम के प्रयासों को सीमांत सुरक्षा को ओर पुख्ता करने में सफलता मिली है। कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया की अब जल्द एसएसबी सीमांत सुरक्षा हेतु थपलियालखेड़ा में अपनी सीमा चौकी स्थापित करेगी, जिससे सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा और अधिक सुदृढ़ होगी।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित

कमांडेंट मनोहर लाल 57 वाहिनी ने बताया की यह भूमि हमारे लिए केवल एक भूखंड नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए एक आधारशिला है। हमारी योजना है कि आने वाले समय में इस स्थान पर एक मजबूत और सुसज्जित सीमा चौकी (BOP) स्थापित की जाएगी, जो 24×7 निगरानी और गश्त को सुनिश्चित करेगी। हम स्थानीय नागरिकों के सहयोग और विश्वास के साथ क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और विकास को एक नई दिशा देंगे। कमांडेंट ने बताया की सीमा चौकी स्थापित होने से घुसपैठ, तस्करी, आतंकवादी गतिविधियों और मानव तस्करी पर कड़ा नियंत्रण संभव होगा। जवान नियमित गश्त कर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेंगे । किसी भी दुर्घटना, अपराध या प्राकृतिक आपदा की स्थिति में एसएसबी त्वरित प्रतिक्रिया दे सकेगी । स्थानीय युवाओं को जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा एवं भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ से उन्हे लाभान्वित किया जाएगा, सीमा चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सड़कें, बिजली, पानी और संचार सुविधाओं में सुधार होगा । गांवों का आवागमन आसान होगा और सामाजिक विकास को बल मिलेगा | सीमांत क्षेत्र में व्यापार और बाजार की संभावनाएं बढ़ेंगी, एसएसबी की उपस्थिति से कानून व्यवस्था में सुधार होगा और सामाजिक शांति स्थापित होगी। एसएसबी द्वारा जंगलों की निगरानी से वन संपदा की भी रक्षा होगी।इस अवसर पर एसएसबी के दीपक तोमर, उप कमांडेंट, निरीक्षक अमरेश कुमार, उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह के साथ साथ वन विभाग से शालिनी जोशी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, शारदा टनकपुर, सुनील शर्मा, वन क्षेत्राधिकारी, शारदा टनकपुर, मुनेश सिंह राणा, वन दारोगा, पुष्पेन्द्र सिंह राणा इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

।।।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles