टनकपुर: भाजपा प्रत्याशी विपिन कुमार डोर टू डोर व नुक्कड़ सभाओं से पहुंच रहे नगर की जनता के बीच,पांच साल के विकास कार्यों के नाम पर आमजन का मांग रहे आशीर्वाद,जन समर्थन से दिख रहे जीत के प्रति आश्वस्त

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)- भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी व निवर्तमान पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार ने शुक्रवार को तूफ़ानी जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभायें कर अपने इरादे जाहिर कर दिए है। उन्होंनें वार्ड नं 04 रेलवे एरिया, वार्ड नं 06 और वार्ड नं 07 में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यो से अवगत कराते हुए क्षेत्र की जनता से आशीर्वाद मांगा,

उन्होंनें कहा मतदाताओं के आशीर्वाद से एक बार फिर नगर का कायाकल्प कर आदर्श नगर के रूप में टनकपुर को स्थापित करने की दिशा में कार्य किया जाएगा।उन्होंने नगर की जनता के मिल रहे समर्थन से एक बार फिर रिकॉड जीत की बात कही।

इस दौरान प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शिवराज सिंह कठायत, मंडल अध्यक्ष धर्मपाल आर्य, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मानंद पांडे, वन विकास निगम के सदस्य हरीश भट्ट, गिरीश गहतोड़ी, वरिष्ठ कार्यकर्ता रोहताश अग्रवाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनीता यादव, भगवत सरन, रुचि वर्मा सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता और वार्डो की जनता मजूद रहीं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष निर्मला गहतोड़ी ने कांग्रेस प्रत्यासी हेमा वर्मा व कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ की बैठक,निकाय जीत की रणनीति पर हुआ गहन मंथन,जीत को बताया अंतिम विकल्प
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: वरिष्ट पत्रकार आबिद हुसैन सिद्दीकी के पुत्र मोहम्मद कैफ सिद्दीकी को साइबर वॉरियर के रूप में पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति ने किया सम्मानित,एसपी ने मोहम्मद कैफ को प्रशस्ति पत्र देकर की सराहना

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles