टनकपुर: एक साल से अधिक समय से टनकपुर नगर पालिका के ठेकेदारों का भुगतान ना होने पर ठेकेदारों में भारी आक्रोश,आक्रोषित ठेकेदारों ने एक सप्ताह मे भुगतान न होने की दशा मे आंदोलन का किया ऐलान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) –विगत एक वर्ष से नगर पालिका परिषद द्वारा विभागीय कार्यों को करने वाले ठेकेदारों का भुगतान नहीं किये जाने का मामला सामने आया है, निर्माण कार्यों का पेमेंट न होने से गुस्साए ठेकेदारो ने शत्रुघ्न कोठारी के नेतृत्व मे अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी से मुलाक़ात कर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने ऐलान किया कि अगर एक सप्ताह के भीतर हमारा भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पडेगा।

यह भी पढ़ें 👉  नौगवानाथ की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान माया चंद ने ग्राम पंचायत नौगवानाथ के समस्त मतदाताओं का जताया आभार,ग्राम सभा के विकास को जन आशीर्वाद के उपरांत अब दी जाएगी गति:माया चंद

पालिका के कॉन्ट्रेक्टर शत्रुघ्न कोठारी ने बताया पालिका मे कार्य करने वाले ठेकेदारों का विगत एक साल से भुगतान नहीं किया गया है। लाखों रुपयों की धनराशि का भुगतान फंसा होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हों गयी है। जिस कारण एक ओर जहाँ हम आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो वही मानसिक रूप से परेशान हों रहे है। जिस कारण किसी भी ठेकेदार के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हों सकती है, उन्होंने कहा कुछ समय पूर्व एक ठेकेदार मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर कई दिन बीमार रहा और अस्पताल मे गंभीर अवस्था के चलते भर्ती रहा। लेकिन नगर पालिका ने उस ओर पलट के देखना भी गवारा नहीं समझा।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स कुमाऊं यूनिट व चंपावत जनपद पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही में चंपावत जिले के टनकपुर कोतवाली क्षेत्र से लगभग 24 लाख की चार किलो तीस ग्राम चरस के साथ दो तस्करो को किया गिरफ्तार,एसटीएफ व चंपावत पुलिस को नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही

उन्होंने कहा इस मामले मे चेयरमेन और ईओ एक दूसरे पर दोषारोपण तो कर रहे है लेकिन भुगतान नहीं। उन्होंने कहा ईओ नगर पालिका ने अपने स्तर से सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली है, लेकिन चेयरमेन के पास हम फ़रियाद लेकर उनके कैम्प कार्यालय पहुंचे है तो यहाँ भी वो नहीं मिले, उनका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने दो टूक कहा अगर एक सप्ताह के भीतर हमारा भुगतान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने सारकोट ग्राम की नव निर्वाचित युवा प्रधान प्रियंका को फोन कर दी बधाई,आदर्श ग्राम सारकोट का अध्ययन करने आएंगे सभी मुख्य विकास अधिकारी

इस दौरान शत्रुघ्न कोठारी, टीका राम खर्कवाल, दीपक सिंह महर, सोमनाथ सिंह, धीरज सिंह भंडारी, रमेश चंद्र सिंघल, प्रेम सिंह, नवीन चंद्र भट्ट और उत्तरान्चल कंस्ट्रसक्शन कम्पनी मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles