

टनकपुर(चंपावत) –विगत एक वर्ष से नगर पालिका परिषद द्वारा विभागीय कार्यों को करने वाले ठेकेदारों का भुगतान नहीं किये जाने का मामला सामने आया है, निर्माण कार्यों का पेमेंट न होने से गुस्साए ठेकेदारो ने शत्रुघ्न कोठारी के नेतृत्व मे अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी से मुलाक़ात कर आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने ऐलान किया कि अगर एक सप्ताह के भीतर हमारा भुगतान नहीं किया गया तो मजबूरन हमें धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पडेगा।

पालिका के कॉन्ट्रेक्टर शत्रुघ्न कोठारी ने बताया पालिका मे कार्य करने वाले ठेकेदारों का विगत एक साल से भुगतान नहीं किया गया है। लाखों रुपयों की धनराशि का भुगतान फंसा होने के कारण हमारी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर हों गयी है। जिस कारण एक ओर जहाँ हम आर्थिक तंगी से जूझ रहे है तो वही मानसिक रूप से परेशान हों रहे है। जिस कारण किसी भी ठेकेदार के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हों सकती है, उन्होंने कहा कुछ समय पूर्व एक ठेकेदार मानसिक अवसाद से ग्रस्त होकर कई दिन बीमार रहा और अस्पताल मे गंभीर अवस्था के चलते भर्ती रहा। लेकिन नगर पालिका ने उस ओर पलट के देखना भी गवारा नहीं समझा।

उन्होंने कहा इस मामले मे चेयरमेन और ईओ एक दूसरे पर दोषारोपण तो कर रहे है लेकिन भुगतान नहीं। उन्होंने कहा ईओ नगर पालिका ने अपने स्तर से सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली है, लेकिन चेयरमेन के पास हम फ़रियाद लेकर उनके कैम्प कार्यालय पहुंचे है तो यहाँ भी वो नहीं मिले, उनका फोन भी बंद आ रहा है। उन्होंने दो टूक कहा अगर एक सप्ताह के भीतर हमारा भुगतान नहीं हुआ तो मजबूरन हमें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
इस दौरान शत्रुघ्न कोठारी, टीका राम खर्कवाल, दीपक सिंह महर, सोमनाथ सिंह, धीरज सिंह भंडारी, रमेश चंद्र सिंघल, प्रेम सिंह, नवीन चंद्र भट्ट और उत्तरान्चल कंस्ट्रसक्शन कम्पनी मौजूद रही।





